दानिश कनेरिया ने मोहम्मद आमिर पर लगाया ब्लैकमेलिंग का बड़ा आरोप

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पर बड़ा आरोप लगाया है। दानिश कनेरिया ने कहा है कि मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि नेशनल टीम में वो दोबारा वापसी कर सकें।

दरअसल मोहम्मद आमिर ने हाल ही में कई बड़े खुलासे किए थे। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिला और इसी वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। इसके अलावा आमिर ने इंग्लैंड की नागरिकता लेकर आईपीएल में खेलने को लेकर भी बयान दिया था।

आमिर ने कहा था,

मेरे लिए सबसे बड़ी चीज इज्जत है और मुझे ऐसा लगा कि मुझे वो सम्मान नहीं मिला जिसका मैं हकदार था और इसी वजह से मैंने संन्यास का फैसला किया। पाकिस्तान क्रिकेट में जो लोग हैं उनके पास अपना काम है और मेरे पास अपना करियर है। इसलिए हमें अब इन चीजों से आगे बढ़ना चाहिए। मैं अपनी लाइफ में खुश हूं।

ये भी पढ़ें: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बॉल टैंपरिंग मामले में कैमरन बैनक्रोफ्ट का किया समर्थन

मोहम्मद आमिर को लेकर दानिश कनेरिया का बयान

दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर मोहम्मद आमिर की इस बयान के लिए आलोचना की है। उन्होंने कहा,

मैं मोहम्मद आमिर को कुछ नहीं कह रहा। सबको अपनी राय देने का अधिकार है। लेकिन मुझे लगता है कि अपने बयानों से वो ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि टीम में वापसी कर सकें। उन्होंने इंग्लैंड की नागरिकता लेकर आईपीएल में भी खेलने की बात कही थी और इससे आप उनकी मानसिकता को समझ सकते हैं।

आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अपने संन्यास का ऐलान किया था। महज 28 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेकर उन्होंने सबको चौंका दिया था। उस दौरान उन्होंने पाकिस्तान टीम के हेड कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस को अपने जल्द संन्यास के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

ये भी पढ़ें: "आरसीबी ने एक गेंदबाज के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर का सही तरह से प्रयोग नहीं किया"

Quick Links