डैरेन सैमीवेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर और टी20 वर्ल्ड कप जीत चुके डैरेन सैमी ने एक बड़ा खुलासा किया है। सैमी ने कहा है कि आईपीएल के दौरान उन्हें और श्रीलंका के क्रिकेटर थिसारा परेरा को नस्लभेदी टिप्पणी का शिकार होना पड़ा था। सैमी ने बताया कि उस वक्त उन्हें उस चीज का मतलब मालूम नहीं था लेकिन अब उन्हें काफी गुस्सा आ रहा है।अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दुनिया भर में नस्लवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है। खेलों में भी अब इसको लेकर बात हो रही है और इसी कड़ी में डैरेन सैमी ने ये सनसनीखेज खुलासा किया है। डैरेन सैमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने ये खुलासा किया है। ये भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद ने विराट कोहली की तरह सफलता नहीं मिलने को लेकर दिया बड़ा बयानसैमी ने लिखा ' सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जब मैं खेल रहा था तो मुझे और थिसारा परेरा को कालू बुलाते थे। मुझे तब इसका मतलब नहीं पता था, मुझे लगता था कि इसका मतलब मजबूत घोड़ा होता है लेकिन अब जब मुझे इसका मतलब पता लग गया है तो मुझे काफी गुस्सा आ रहा है।'आपको बता दें कि डैरेन सैमी इन दिनों नस्लवाद के खिलाफ एक मुहिम चला रहे हैं और इसको लेकर उन्हें काफी समर्थन भी मिल रहा है। सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नस्लवाद के खिलाफ वो पोस्ट शेयर करते रहते हैं।ये भी पढ़ें: आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले 4 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें अब भुला दिया गया है View this post on Instagram Your Silence against racial injustice is not welcomed here. Either you with us or against us. Oh yea I see your silence...💪🏿💪🏿✊🏿✊🏿 A post shared by daren (@darensammy88) on Jun 4, 2020 at 10:17am PDTडैरेन सैमी ने आईसीसी से भी नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने का किया आग्रहडैरेनी सैमी ने आईसीसी से आग्रह किया है कि वो नस्लवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाएं। डैरेनी सैमी ने ट्वीट कर कहा ' आईसीसी और सभी देशों के बोर्ड क्या आपको नहीं दिख रहा है कि हम जैसे लोगों के साथ क्या हो रहा है। मेरे साथ जो सामाजिक अन्याय हुआ है, क्या आप उसके खिलाफ कुछ भी नहीं बोलेंगे। ये केवल अमेरिका की बात नहीं है, ये हर रोज होता है। अब चुप रहने का समय नहीं है, मैं चाहता हूं आप लोग कुछ बोलें।'. @ICC and all the other boards are you guys not seeing what’s happening to ppl like me? Are you not gonna speak against the social injustice against my kind. This is not only about America. This happens everyday #BlackLivesMatter now is not the time to be silent. I wanna hear u— Daren Sammy (@darensammy88) June 2, 2020आपको बता दें कि डैरेन सैमी की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की भी कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने वेस्टंडीज की ओर से 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 टी20 मुकाबले अपने करियर में खेले हैं।