India vs South Africa T20I Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक्शन देखने को मिलने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से डरबन में होने वाले मैच से होनी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी बार टक्कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने हार की स्थिति से मैच जीता था और प्रोटियाज का खिताबी जीत का सपना तोड़ दिया था। ऐसे में अपने घर दक्षिण अफ्रीका सीरीज जीतकर टीम इंडिया को सबक सिखाना चाहेगी।
इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने एक मजबूत स्क्वाड का ऐलान किया है। हालांकि, कगिसो रबाडा को आराम दिया गया है लेकिन फिर भी कई ऐसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने के माद्दा रखते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आगामी सीरीज में भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
3. ट्रिस्टन स्टब्स
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स ने कुछ समय से अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से खास पहचान बना ली है। इस खिलाड़ी के पास आसानी के साथ बड़े हिट लगाने की क्षमता है। इस साल स्टब्स ने 12 पारियों में 318 रन बनाए हैं। उनका औसत 35 से भी ज्यादा का है। हालांकि, स्ट्राइक रेट उतना नहीं है लेकिन इससे उनकी काबिलियत को कम नहीं आंका जा सकता है। ऐसे में स्टब्स से टीम इंडिया को सावधान रहना होगा।
2. डेविड मिलर
अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को टी20 फॉर्मेट के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। मिलर के नाम टी20 इंटरनेशनल में दो शतक भी दर्ज हैं। इस खिलाड़ी ने कई धुआंधार पारियां अपने करियर में खेली हैं और दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ भी उनसे कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
1. हेनरिक क्लासेन
विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। क्लासेन ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जब तक क्लासेन क्रीज पर थे तब तक भारत की जीत की उम्मीदें खत्म लग रही थीं। उन्होंने जबरदस्त पारी खेली थी लेकिन फिर मैच खत्म करने से पहले ही आउट हो गए थे।