डेविड मिलर (David Miller) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जीत के बाद दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेविड मिलर ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि अगर मॉरिस क्रीज पर हैं तो वो टीम को मैच जिता देंगे।
डेविड मिलर पिछले आईपीएल सीजन के दौरान रन आउट हो गए थे और यही उनका आखिरी मैच भी साबित हुआ। उसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया। राजस्थान रॉयल्स की जीत में उनकी पारी का अहम योगदान था।
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर ने एम एस धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी
डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस के बीच हुई बातचीत
टीम की जीत के बाद डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस के बीच बातचीत हुई। इस दौरान मॉरिस ने डेविड मिलर से उनकी प्रतिक्रिया पूछी। इसके जवाब में उन्होंने कहा " मुझे पता था कि तुम पिछले साल के रन आउट का जिक्र जरुर करोगे। इस सीजन पहले मैच में रन बनाकर अच्छा लगा। हम लोग मुश्किल में थे लेकिन वापसी काफी शानदार रही। मुझे पता था कि अगर मैं आउट हो गया तो क्रिस मॉरिस टीम को मैच जिता देंगे।"
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए, जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी 42 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर ने 43 गेंद पर 62 और निचले क्रम में क्रिस मॉरिस ने 18 गेंद पर ताबड़तोड़ 36 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की हार के लिए अजय जडेजा ने ऋषभ पंत की कप्तानी को ठहराया जिम्मेदार