"सनराइजर्स हैदराबाद की टीम केन विलियमसन को रिटेन करनी की कोशिश करेगी"

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉर्नर ने फैंस को ये सुनिश्चित किया है कि फ्रेंचाइजी केन विलियमसन को रिटेन करने की पूरी कोशिश करेगी।

आईपीएल के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होगा। आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइज के पास केवल 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का ऑप्शन होता है। बाकी सभी प्लेयर्स को उन्हें रिलीज करना पड़ता है। इसके अलावा नीलामी के दौरान वो अपने दो और प्रमुख प्लेयर्स के लिए राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस नीलामी को लेकर कोई रिटेंशन पॉलिसी नहीं आई है।

इससे पहले खबर आई थी कि सभी खिलाड़ियों को ऑक्शन में जाना होगा और फ्रेंचाइज को नए सिरे से टीम बनानी होगी। हालांकि ऐसा होना काफी मुश्किल है, क्योंकि कई टीमों के ब्रांड वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा।

डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस से कहा " चिंता करने की कोई बात नहीं है। हम उन्हें जाने नहीं देंगे।"

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें शायद उस आईपीएल टीम में नहीं होना चाहिए, जिसमें अभी वो हैं

इंस्टाग्राम चैट
इंस्टाग्राम चैट

केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज खिलाड़ी हैं

आपको बता दें कि केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के एक अहम खिलाड़ी हैं। कई मौकों पर उन्होंने अपनी जबरदस्त बैटिंग से टीम को जीत दिलाई है। इसी सीजन आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी बेहतरीन बैटिंग से टीम को जीत दिलाई थी।

सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी भी यही चाहेगी कि अगले साल अगर मेगा ऑक्शन होता है तो फिर वो केन विलियमसन को रिटेन करें। उनके जैसे खिलाड़ी को कोई टीम जाने नहीं देना चाहेगी। केन विलियमसन एक शानदार बल्लेबाज होने के अलावा कप्तानी में भी डेविड वॉर्नर की काफी मदद करते हैं। उनके पास न्यूजीलैंड की कप्तानी करने का काफी अनुभव है, ऐसे में वो लीडरशिप की भूमिका में भी होते हैं।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जो अगले आईपीएल सीजन खेलते नजर आ सकते हैं

Quick Links