धाकड़ खिलाड़ी बना कप्तान, लीग के आगामी सीजन से पहले हुई बड़ी घोषणा

Australia v India: Super Eight - ICC Men
Australia v India: Super Eight - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

David Warner named captain of Sydney Thunder: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर पर से पिछले ही महीने कप्तानी का बैन हटा था और अब उनको लेकर बड़ी घोषणा हो गई है। वॉर्नर को बिग बैश लीग के आगामी सीजन के लिए उनकी टीम सिडनी थंडर ने बागडोर सौंपने का फैसला किया है और वह क्रिस ग्रीन को कप्तान के पद पर रिप्लेस करेंगे। ग्रीन अभी भी एक खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा रहेंगे लेकिन कप्तानी की जिम्मेदारी वॉर्नर उठाएंगे।

Ad

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता आयोग ने फैसला सुनाया कि वॉर्नर का बैन, जो 2018 में न्यूलैंड्स गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद दिया गया था और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी नेतृत्व पद पर रखने से रोकता था, अब लागू नहीं होना चाहिए। इसने वॉर्नर के लिए थंडर की कप्तानी करने का मार्ग खोल दिया और अब उन्हें कमान भी सौंप दी गई है।

कप्तानी मिलने पर डेविड वॉर्नर ने क्या कहा?

डेविड वॉर्नर ने कप्तान बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा:

"इस सीजन में फिर से थंडर की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं शुरू से ही टीम का हिस्सा था और अब अपने नाम के आगे 'C' के साथ वापस आना शानदार लगता है। मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करने और युवा प्रतिभाओं के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए उत्सुक हूं। मैदान के बाहर नेतृत्व उतना ही महत्वपूर्ण है। मैं एक ऐसा वातावरण बनाना चाहता हूं जहां हम सभी खेल से ब्रेक ले सकें, बंधन बना सकें और खुद का आनंद ले सकें। चाहे वह टीम के भोजन पर हो, गोल्फ कोर्स पर हो या पश्चिमी सिडनी में हमारे प्रशंसकों के साथ उलझा हो, यह सब सौहार्द बनाने और जमीन से जुड़े रहने के बारे में है।"
Ad

वॉर्नर ने आगे कहा:

"मैं ग्रीन की कप्तानी के तरीके की तारीफ करना चाहता हूं। वह शानदार नेतृत्व गुणों के साथ एक असाधारण प्रतिभा है। जेसन संघा भी, अपनी चोट से पहले। मुझे दोनों से बहुत अच्छी जानकारी मिली, और मुझे पता है कि वे लोग हैं जिन पर मैं भरोसा कर सकता हूं।"

सिडनी थंडर ने पिछला सीजन पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहते हुए खत्म किया था। ऐसे में इस बार टीम को उम्मीद होगी कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी में प्रदर्शन में सुधार आए और खिताबी जीत हासिल की जाए। बिग बैश लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 15 दिसंबर से होनी है, जबकि सिडनी थंडर को अपना पहला मैच 17 दिसंबर से खेलना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications