डेविड वॉर्नर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए संन्यास से करेंगे वापसी? पत्नी कैंडिस ने दिया जवाब

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 3rd Test: Day 4 - Source: Getty

David Warner's wife Candice on her husband coming out of retirement: डेविड वॉर्नर ने साल की शुरुआत में ही पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद अपने रेड बॉल क्रिकेट पर विराम लगा दिया था। इसके बाद, उन्होंने जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूरी तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ घर पर खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह ओपनर की भूमिका निभाने के लिए अपने संन्यास के फैसले को बदल सकते हैं। तभी से काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी कि क्या सच में वॉर्नर ऐसा करेंगे लेकिन अब उनकी पत्नी कैंडिस ने सभी तरह की अटकलों को ख़ारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि वॉर्नर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए रिटायरमेंट से बाहर नहीं आएंगे।

Ad

दरअसल, स्टीव स्मिथ के वापस से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के फैसले के कारण उस्मान ख्वाजा के जोड़ीदार की तलाश जारी है। ओपनिंग की रेस में युवा बल्लेबाज सैम कोनटास सहित कई नाम शामिल हैं। इस बीच वॉर्नर ने ऐलान कर दिया कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं और अपनी दावेदारी के लिए शेफील्ड शील्ड में भी हिस्सा लेने के लिए खुद को तैयार बताया था। वॉर्नर ने कहा था कि मैं हमेशा उपलब्ध हूं, बस चयनकर्ताओं को एक फ़ोन कॉल करने की जरूरत है।

कैंडिस ने सभी तरफ की अटकलों पर लगाया विराम

फॉक्स स्पोर्ट्स के 'द बैक पेज' से बात करते हुए, कैंडिस ने कहा कि उनके पति वापसी नहीं करेंगे, भले ही वह अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हों। उन्होंने कहा:

"वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के बारे में बहुत भावुक हैं और मुझे लगता है कि अगर चयनकर्ता जॉर्ज बेली या कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड फोन उठाते और कहते कि हमें आपकी जरूरत है, तो वह तैयार हो जाएंगे लेकिन निश्चित रूप से यह नहीं होने वाला है। मुझे लगता है कि अगर वॉर्नर को नहीं लगता कि वह सक्षम हैं तो ऐसा नहीं कहते। लेकिन यह किसी ऐसे खिलाड़ी का अपमान नहीं है, जो ओपनिंग की रेस में शामिल है। अगर वह फिर से खेलने के लिए तैयार होते तो उन्हें भी अन्य की तरह शेफील्ड शील्ड में हिस्सा लेना पड़ता। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications