सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को लगातार तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और लगातार तीसरे मैच में भी केन विलियमसन (Kane Williamson) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसको लेकर टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अगर तीनों ही मैचों की बात की जाए तो सनराइजर्स को अपनी खराब बैटिंग की वजह से हार का सामना करना पड़ा है। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई है। कोई भी बल्लेबाज आखिर तक टिककर टीम को मैच नहीं जिता पाया। ऐसे में सनराइजर्स को केन विलियमसन की कमी साफतौर पर खल रही है।
ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने बताया कि इंडिया vs इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट कोहली को उन्होंने क्या टिप्स दिए थे
केन विलियमसन को लेकर डेविड वॉर्नर का बयान
मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद डेविड वॉर्नर ने केन विलियमसन की फिटनेस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा,
हमें फिजियो से बात करना होगा। वो काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और हमारी टीम में काफी अहम भूमिका निभाते हैं।
इससे पहले केन विलियमसन ने अपनी इंजरी को लेकर खुद अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था,
रिकवरी काफी अच्छी चल रही है। मेरा फोकस है कि जितना जल्दी हो सके दर्द से छुटकारा मिले। हम इस दिशा में काफी अच्छी तरह से प्रोग्रेस कर रहे हैं और उम्मीद है कि एक हफ्ते के अंदर मैं पूरी तरह फिट हो जाउंगा।
केन विलियमसन को इसी साल एल्बो में चोट लग गई थी। इसी वजह से वो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और आईपीएल के पहले तीन मुकाबले भी नहीं खेल पाए।
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 13 रन से हरा दिया। चेन्नई में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 137 रन ही बना सकी।
ये भी पढ़ें: एम एस धोनी ने IPL में सीएसके के लिए 200 मैच खेलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया