सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। डेविड वॉर्नर ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट होने पर संदेह जताया है। उनके मुताबिक वो शायद ही इस मुकाबले के लिए 100 प्रतिशत फिट हो पाएं।
डेविड वॉर्नर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब वो शनिवार और रविवार को ट्रेनिंग करेंगे तभी उन्हें अपने फिटनेस के बारे में पूरी तरह आइडिया लग पाएगा। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि वो 7 दिसंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह फिट शायद ही हो पाएं। वॉर्नर ने कहा,
मैंने पिछले कुछ दिनों से दौड़ नहीं लगाई है। आज और कल के बाद ही पता चल पाएगा कि इस वक्त मेरी फिटनेस कैसी है। क्या मैं 100 प्रतिशत फिट रहुंगा ? अभी बिल्कुल भी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि पूरी तरफ फिट रहने के लिए मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं।
ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच जीत सकती है
डेविड वॉर्नर ने खुलकर स्ट्रोक खेलने पर भी जताया संदेह
डेविड वॉर्नर ने आगे कहा कि वो शायद पूरी तरह से खुलकर अपने शॉट ना खेल पाएं। वहीं विकेटों के बीच दौड़ और स्ट्राइक रोटेशन सबसे बड़ी चिंता रहेगी। उन्होंने कहा,
इस समय कुछ शॉट हैं जिन्हे मैं नहीं लगा सकता। हालांकि इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं कौन से शॉट खेल सकता हूं और कौन से नहीं खेल सकता हूं। मेरे लिए ये विकेटों के बीच दौड़ काफी अहम है। दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के साथ रनिंग कैसे की जाए। इस चीज के लिए मैं पूरी तरह फिट होना चाहुंगा।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर इस वक्त अपनी चोट से वापसी कर रहे हैं। हालांकि पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 तेज गेंदबाज जो तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव की जगह ले सकते हैं