डेविड वॉर्नर के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर आई चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) के तीसरे टेस्ट मैच में खेलने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। टीम के असिस्टेंट कोच एंड्रू मैकडोनल्ड ने कहा है कि अगर डेविड वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं भी रहते हैं तो भी उन्हें खिलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर आखिरी फैसला हेड कोच जस्टिन लैंगर और डेविड वॉर्नर के बीच लिया जाएगा।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर चोटिल होने की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। हालांकि अब उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। वॉर्नर के अलावा युवा बल्लेबाज विल पुकोवस्की को भी टीम में जगह मिली है, जबकि खराब फॉर्म में चल रहे जो बर्न्स को बाहर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: 4 ऐसे मौके जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी शिकस्त के बाद शर्मिंदगी झेलनी पड़ी

मीडिया के साथ बातचीत में एंड्रू मैकडोनल्ड ने डेविड वॉर्नर को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

अगर वो 90-95 प्रतिशत फिट रहते हैं और खेलने में सक्षम रहते हैं तो बात यही चल रही है कि उन्हें खिलाया जाएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि कोच और खिलाड़ी के बीच इस बारे में बातचीत जरुर होगी। ज्यादातर मौकों पर जस्टिन लैंगर प्लेयर्स को पूरा मौका देते हैं कि वो अपनी बात रखें।

डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इसी वजह से वो पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब वो पूरी तरह फिट हैं और इसी वजह से तीसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। विल पुकोवस्की की बात करें तो वो एडिलेड टेस्ट मैच में ही अपना डेब्यू करने वाले थे। हालांकि प्रैक्टिस मैच के दौरान वो कनकशन का शिकार हो गए और उसी वजह से उन्हें भी पहले दोनों टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की टीम का ऐलान, श्रीसंत को किया गया शामिल

Quick Links