डेविड वॉर्नर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह में हार का सामना करना पड़ा। डेविड वॉर्नर ने मैच में अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हुए 60 रन बनाए लेकिन टीम को 34 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। डेविड वॉर्नर ने इस पराजय के बाद कुछ कारणों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि हम साझेदारियां नहीं कर पाए। इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की तारीफ की।
डेविड वॉर्नर ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि उनके दो गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में आकर अच्छी गेंदबाजी की। दिन में शारजाह की विकेट धीमी होती है और हमने दस रन प्रति ओवर के हिसाब से बनाने के बारे में सोचा था लेकिन साझेदारियां नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमें
डेविड वॉर्नर ने रणनीति पर दिया बयान
डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम की रणनीति लागू नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अंत में सात से आठ फुल टॉस गेंदें फेंकी गई थी। भुवनेश्वर कुमार चोटिल थे और हम अपनी रणनीति सही तरह से लागू नहीं कर पाए।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने मैच में 34 रन से जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चलने के बाद भी मुंबई इंडियंस ने 208 रन बनाए। मुंबई के लिए पांड्या ब्रदर्स और किरोन पोलार्ड के अलावा क्विंटन डी कॉक ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सभी के प्रयासों से मुंबई ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया।
इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने धाकड़ गेंदबाजी की। उन्होंने केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो के विकेट झटके। बोल्ट ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट में तीन मैच जीतकर टॉप पर आ गई है। अब तक मुंबई का प्रदर्शन अच्छा रहा है। हैदराबाद के लिए आज का दिन खराब रहा।