डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में मिली जीत को किया याद

Nitesh
ट्रॉफी जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
ट्रॉफी जीतने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 2016 के आईपीएल सीजन में मिली जीत को याद किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने उस सीजन फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था।

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल फाइनल 2016 में मिली जीत के बाद का फोटो शेयर किया है। इसमें पूरी टीम ट्रॉफी के साथ नजर आ रही है। वॉर्नर उस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे और खुद भी काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही थी। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात लॉयंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर आईपीएल का टाइटल जीता था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस तस्वीर को शेयर किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा "मेमोरीज"।

ये भी पढ़ें: प्रमुख टी20 लीग से बाहर होने के बाद मोहम्मद आमिर ने युवा गेंदबाज को दिया खास संदेश

Enter caption
Enter caption

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे

डेविड वॉर्नर ने आईपीएल 2016 में आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया था। वो उस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने कुल मिलाकर 848 रन बनाए थे। इसके अलावा शिखर धवन ने भी 501 रन बनाए थे और अपने कप्तान का अच्छा साथ दिया था।

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अपनी अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने 17 पारियों में 23 विकेट चटकाए थे और गेंदबाजी आक्रमण को लीड किया था।

आईपीएल 2021 की अगर बात करें तो कप्तान और प्लेयर दोनों ही तौर पर वो फ्लॉप रहे। टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा और वॉर्नर खुद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। यही वजह रही कि उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और उनकी जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया।

ये भी पढ़ें: "मेरे करियर में मैंने सिर्फ एक टी20 मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था"

Quick Links