पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) के उस बयान की आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ध्यान भटकाने में माहिर है और ऐसा उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में ना खेलने की बात कहकर किया था।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।भारत की नए खिलाड़ियों से सजी टीम ने कंगारू टीम को उनके घर में ही हरा दिया था।
फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान टिम पेन ने कहा था "भारत के खिलाफ सीरीज खेलने की सबसे बड़ी चुनौती ये है कि वो आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं और इस काम में माहिर हैं। इसकी वजह से आपके प्रदर्शन पर भी असर पड़ता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि उन्होंने गाबा में जाने से मना कर दिया था, इसलिए हमें पता ही नहीं था कि अगला मुकाबला कहां खेलना है। वे इस तरह की हाईप बनाने में माहिर हैं और हम भटक जाते हैं।"
ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड की टीम काफी बेहतरीन तरीके से तैयार हो रही है और जबरदस्त प्रदर्शन करेगी"
दीप दासगुप्ता ने टिम पेन को दिया जवाब
अब दीप दासगुप्ता ने टिम पेन को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने अफिशियल स्टेटमेंट जारी करके कभी नहीं कहा कि वो ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा "अगर कोई अफिशियल स्टेटमेंट ही नहीं था तो फिर वो किस बारे में बात कर रहे हैं और किसकी सुन रहे हैं। वो गाबा में 30 साल के बाद हार गए। उन्हें इंडियन टीम के खिलाफ लगातार सीरीज में हार का सामना करना पड़ा और वो भी तब जब टीम इंडिया के मेन प्लेयर मौजूद नहीं थे। ये उनकी गलती थी कि उन्होंने अपना ध्यान हटा लिया था।"
ये भी पढ़ें: "स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तानी मिले, इसके लिए मैं उनका पूरा सपोर्ट करुंगा"