न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो थोड़ा निराश हैं कि मेजबान टीम के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाए।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड ने इंग्लिश टीम को 273 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड ने मैच ड्रॉ कराने पर ध्यान दिया। इंग्लैंड ने 70 ओवर खेलकर 3 विकेट पर 170 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।
न्यूजीलैंड टीम के अफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में डेवोन कॉनवे ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर इस मैच में जीत हासिल होती तो ये एक यादगार मुकाबला उनके लिए होता।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के रन चेज को लेकर पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल
ये मेरे लिए काफी बेहतरीन टेस्ट मैच रहा। मेरे टेस्ट करियर की शुरूआत बेहतरीन तरीके से हुई। हालांकि मैं थोड़ा निराश था कि टीम जीत नहीं हासिल कर पाई। अगर हम जीतते तो ज्यादा अच्छा होता। वो सोने पे सुहागा हो जाता।
डेवोन कॉनवे ने दूसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर भी बयान दिया
डेवोन कॉनवे से दूसरे टेस्ट मैच को लेकर भी उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,
इस तरह के माहौल में होना काफी शानदार है। मैंने पहले भी कहा था कि टीम में होना काफी जबरदस्त है। बर्मिंघम में अगले टेस्ट मैच की तरफ मैं देख रहा हूं।
आपको बता दें कि डेवोन कॉनवे ने अपने डेब्यू टेस्ट मुकाबले में ही इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए उन्होंने जबरदस्त दोहरा शतक लगाया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया।
ये भी पढ़ें: अजित अगरकर के मुताबिक न्यूजीलैंड के गेंदबाज भारत को परेशानी में डाल सकते हैं