Ravichandran Ashwin's Father Prediction About his Son: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने शतकीय पारी खेली। अश्विन और रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी की बदौलत ही भारतीय टीम 376 रन बनाने में कामयाब रही।पहले दिन के खेल के दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अश्विन के पिता "रविचंद्रन" से हुई बातचीत का मजेदार किस्सा साझा किया। बतौर दिनेश कार्तिक भारत के 6 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए अश्विन को लेकर उनके पिता ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि उनका बेटा इस पारी में कुछ कमाल करेगा।
टेस्ट मुकाबले के पहले दिन जब अश्विन बल्लेबाजी करने आए तो भारत ने 144 रनों के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में टीम का पूरा भार अश्विन और जडेजा पर आ गया था। इस दौरान जडेजा और अश्विन ने भारतीय पारी को संभाला। हालांकि, अपनी पारी की शुरुआत से पहले ही अश्विन के पिता को अपने बेटे पर पूरा भरोसा था, जिसका जिक्र उन्होंने दिनेश कार्तिक से भी किया था। दिनेश कार्तिक ने अश्विन के पिता से हुई बातचीत के बारे में बताया,
हमारे कमरे बिल्कुल करीब थे और मैं अश्विन के पिता से बातचीत कर रहा था। वह काफी निश्चिंत नजर आ रहे थे। उन्होंने पहले मुझसे पूछा कि दिनेश क्या लगता है भारत 200 रन बना पाएगा। इसके जवाब में मैंने कहा हां बिल्कुल। उसके बाद उन्होंने कहा कि हां मेरा बेटा आज कुछ कमाल करेगा।
क्रिकेट को लेकर बेहद जुनूनी हैं अश्विन के पिता
दिनेश कार्तिक ने अश्विन के पिता से हुई अपनी इस बातचीत का एक अंश साझा किया है। ऐसे में कार्तिक का यह बयान बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। यह एक पिता के भरोसे पर बेटे का शत-प्रतिशत खरा उतरना दर्शाता है। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने अश्विन के पिता का क्रिकेट के प्रति जुनून दर्शाते हुए कहा कि वह कई सालों से लगातार आज भी क्रिकेट मैच देखने मैदान पर जाते हैं। अगर अश्विन नहीं भी खेल रहा होता है, तब भी वह कई फर्स्ट क्लास मैच देखने भी जाते हैं। यह जाहिर तौर खेल के प्रति उनके जुनून को दर्शाता है।