सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का हुआ ऐलान, RCB के युवा खिलाड़ी की चमकी किस्मत; घातक तेज गेंदबाज भी शामिल

Neeraj
New Zealand v England - 1st Test: Day 3 - Source: Getty
New Zealand v England - 1st Test: Day 3 - Source: Getty

RCB player Jacob Bethell promoted by ECB in central contract: इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा घोषित किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल को फायदा मिला है। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में खरीदे गए बेथेल का कॉन्ट्रैक्ट केवल दो महीने में ही अपग्रेड कर दिया गया है। इसके साथ ही घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के कॉन्ट्रैक्ट को भी बढ़ाया गया है जिससे उनके टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीदों को मजबूती मिलेगी।

Ad

RCB के खिलाड़ी जैकब बेथेल का कॉन्ट्रैक्ट हुआ अपग्रेड

21 वर्षीय ऑलराउंडर बेथेल ने क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया और अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही उनके कॉन्ट्रैक्ट को दो साल वाले कॉन्ट्रैक्ट से अपग्रेड कर दिया गया है। इससे पहले पिछले महीने ही उन्हें डेवलेपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट बोर्ड की ओर से दिया गया था। बेथेल ने इसी साल इंग्लैंड के लिए अपना टी-20 और वनडे डेब्यू किया है और इस तरह की ग्रोथ उनके लिए शानदार है।

Ad

IPL नीलामी में RCB ने विल जैक्स के लिए RTM इस्तेमाल नहीं किया था, लेकिन बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले बेथेल के लिए बोली लगाई थी। RCB ने 2.6 करोड़ रूपये में उन्हें अपने साथ जोड़ भी लिया था।

इंग्लैंड द्वारा दिया गया कॉन्ट्रैक्ट

इंग्लैंड का दो साल वाला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, बेन स्टोक्स, मार्क वुड

इंग्लैंड का एक साल वाला सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट: रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्रॉली, सैम कुर्रन, बेन डकेट, विल जैक्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, आदिल रशीद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, जोश टंग, रीस टॉप्ली, क्रिस वोक्स:

इंग्लैंड डेवलेपमेंट कॉन्ट्रैक्ट: जोश हल, जॉन टर्नर।

इन खिलाड़ियों को किया गया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

जहां सात खिलाड़ियों को वर्तमान सीजन के लिए नया कॉन्ट्रैक्ट मिला तो वहीं चार खिलाड़ी दो साल वाले कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोट किए गए। इसके बावजूद कुछ खिलाड़ी कॉन्ट्रैक्ट नहीं पा सके। बेन फोक्स, ओली रॉबिंसन, मैथ्यू फिशर और शाकिब महमूद वो चार खिलाड़ी रहे जिन्हें बाहर किया गया है।

मोईन अली और जेम्स एंडरसन रिटायर होने के कारण कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो चुके हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications