India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा टेस्ट अब 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में होना है जिसे जीतकर भारतीय टीम बाउंस बैक करना चाहेगी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कौन-कौन से प्लेयर शामिल होंगे ये एक बड़ा सवाल है। सबसे बड़ी पहेली जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता है। इसके अलावा भी हेड कोच गौतम गंभीर को कुछ सवाल दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 के चयन से पहले जरूर परेशान कर रहे होंगे।
इस आर्टिकल में हम 3 बड़े सवालों के बारे में बात करेंगे, जो दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 चुनने से पहले गंभीर के सामने होंगे।
3. साई सुदर्शन और करुण नायर की प्लेइंग 11 में जगह को लेकर सवाल
लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में टीम मैनेजमेंट ने युवा ओपनर साई सुदर्शन और करुण नायर पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग 11 में शामिल किया था। हालांकि, ये दोनों ही प्लेयर्स मौके को भुनाने में नाकाम रहे। सुदर्शन अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में डक का शिकार हुए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 30 रन का ही योगदान दिया।
दूसरी तरफ, नायर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी एकदम फीकी रही। दाएं हाथ का बल्लेबाज दोनों पारियों में सिर्फ 20 रन बना पाया। इन दोनों प्रमुख प्लेयर्स का फ्लॉप शो भी कहीं ना कहीं टीम इंडिया की हार की अहम वजह रहा। ऐसे में गंभीर को अब ये सोचना होगा कि दूसरे टेस्ट में क्या इन दोनों प्लेयर्स को मौका देना सही रहेगा या नहीं। अगर टीम इंडिया को एक और हार मिलती है, तो उसके लिए सीरीज में वापसी करना काफी मुश्किल होगा।
2. जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देना होगा सही?
पहले टेस्ट में टीम इंडिया की तरफ से बुमराह ही एक ऐसे गेंदबाज रहे थे, जो इंग्लिश बल्लेबाजों को दिक्कत में डालते नजर आए थे। उनके अलावा अन्य कोई गेंदबाज मानों मेजबान टीम के बल्लेबाजों के सामने टिक नहीं पा रहा था। अब बुमराह दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 में बने रहेंगे या नहीं, इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं है। पूरी उम्मीद है कि वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है। वैसे भी बुमराह के पहले से ही इस सीरीज में तीन मैच खेलने की बात सामने आ चुकी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर अपने इस प्रमुख तेज गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल करते हैं या रेस्ट देते हैं।
1. रवींद्र जडेजा को खिलाना चाहिए या नहीं

इस दौरे के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वाड में जडेजा सबसे अनुभवी प्लेयर्स में से एक हैं। हालांकि, वो पहले मैच में अपनी छाप छोड़ने के मामले में फिसड्डी रहे थे। गेंदबाजी और बल्लेबाजी, जडेजा दोनों ही विभागों में फ्लॉप रहे। उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में उनकी जगह बनती काफी मुश्किल लग रही है। हालांकि, जडेजा उन चार भारतीय प्लेयर्स में से एक हैं, जो एजबेस्टन में शतक लगा चुके हैं। लेकिन उस शतक को छोड़कर बल्ले से उनका योगदान बहुत अच्छा नहीं रहा है। बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर का हालिया फॉर्म भी अच्छा नही रहा है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्या गंभीर जडेजा के अनुभव को देखते हुए उन्हें मौका देंगे या नहीं।