Ben Stokes Bowling Video: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और पहले दिन 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए। स्टंप्स के समय जो रूट 99*और कप्तान बेन स्टोक्स 39* रन बनाकर नाबाद लौटे। खेल समाप्ति के कुछ ओवर पहले स्टोक्स को ग्रोइन इंजरी की वजह से समस्या में देखा गया। इस दौरान उन्होंने फिजियो की भी मदद ली। उनकी स्थिति को देखकर लग रहा था कि अब वह शायद इस मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे लेकिन दूसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंग्लिश कप्तान को फुल रन-अप के साथ गेंदबाजी करते देखा जा सकता है।
दूसरे दिन के खेल से पहले गेंदबाजी करते नजर आए बेन स्टोक्स
मैच के पहले दिन बेन स्टोक्स ने आखिरी सत्र में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और जो रूट के साथ 79 रनों की अविजित साझेदारी कर लौटे थे। हालांकि, उनकी इंजरी के कारण फिटनेस अपडेट का सभी को इंतजार था। उपकप्तान ओली पोप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि अभी तक उन्होंने स्टोक्स को देखा नहीं है लेकिन उम्मीद है कि उनकी ग्रोइन इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं होगी। इसके अलावा इंग्लैंड को आगे कुछ अहम मैच खेलने हैं, इसलिए उनको मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है।
पोप के बयान से लग रहा था कि शायद लॉर्ड्स टेस्ट में स्टोक्स गेंदबाजी करते न नजर आए लेकिन अब लग रहा है कि ऐसा नहीं होगा। स्टोक्स ने खुद दूसरे दिन के खेल से पहले फुल रन-अप के साथ गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए अपनी चोट के ठीक होने का हिंट दे दिया है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर वह निश्चित रूप से गेंदबाजी के आ सकते हैं।
हालांकि, उससे पहले इंग्लैंड के खेमे को उम्मीद होगी कि बेन स्टोक्स अपनी पारी को शतक में तब्दील करें, क्योंकि उनके बल्ले से काफी समय से बड़ा स्कोर नहीं आया है और उनकी फॉर्म सवालों के घेरे में है। ऐसे में अगर स्टोक्स बड़ी पारी खेलते हैं तो निश्चित रूप से इंग्लैंड की स्थिति मजबूत होगी।