मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा रच सकते हैं इतिहास, गैरी सोबर्स के खास क्लब में जगह बनाने का मौका 

Neeraj
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 4th Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

Ravindra Jadeja chance to join Garry Sobers club: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को इंग्लैंड टूर रास आ रहा है। वह कमाल के फॉर्म में दिख रहे हैं। वह लगातार रन और रिकॉर्ड्स दोनों बना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लगातार चार अर्धशतक लगाकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बराबरी कर ली थी। वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए।

Ad

वहीं मैनचेस्टर में भारत जब दूसरे दिन का खेल शुरू करेगा, तब जडेजा के पास एक और अचीवमेंट हासिल करने का सुनहरा मौका रहेगा। वह इंग्लैंड में किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने और 30 विकेट लेने वाले क्लब को ज्वाइन करने करीब हैं। जड्डू के नाम 30 विकेट दर्ज हैं और वह आज 12 रन बनाते ही 1000 रन भी पूरे कर लेंगे। ऐसे में जडेजा वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गैरी सोबर्स की लिस्ट में आ जाएंगे। अभी तक यह कारनामा सिर्फ सोबर्स ही कर पाए हैं।

Ad

इंग्लैंड में जडेजा और सोबर्स के आंकड़े

इंग्लैंड में जडेजा का प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में खेले 16 टेस्ट में 39.52 की औसत से 988 रन बनाए हैं। 30 पारियों में जडेजा ने एक शतक और सात पचासे जड़े हैं। जड्डू का हाईएस्ट स्कोर 104 रन है। वहीं गेंदबाजी में 30 विकेट झटके हैं।

दूसरी तरफ गैरी सोबर्स ने इंग्लैंड में 21 मैचों की 37 पारियों में 1820 रन बनाए हैं। इसमें पांच शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 36 पारियों में 62 विकेट भी लिए हैं।

मैनचेस्टर में रवींद्र जडेजा पर दूसरे दिन बड़ी जिम्मेदारी

चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद टीम इंडिया का स्कोर 264/4 है। अभी भी भारत की नजर पहली पारी में कम से 400 के नजदीक जाने की होगी। इसके लिए रवींद्र जडेजा को अहम रोल निभाना होगा, क्योंकि ऋषभ पंत अब शायद बल्लेबाजी करने ना उतरें। पंत चोटिल हो गए थे और उनके दाएं पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हो गई है। ऐसे में जड्डू के ऊपर शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और अन्य पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर भारत को बड़े स्कोर तक ले जाने का दारोमदार होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications