गौतम गंभीर को लेकर गैरी कर्स्टन का बड़ा बयान, खिलाड़ियों के साथ संबंधों पर जताई चिंता; कही खास बात

Neeraj
England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Gary Kirsten opinion head coach Gautam Gambhir: भारत के पूर्व हेड कोच गैरी कर्स्टन ने गौतम गंभीर के टीम के खिलाड़ियों के साथ संबंधों पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि वह गंभीर को एक कोच के रूप में नहीं जानते हैं। जून 2024 में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर ने भारत के मुख्य कोच का पद संभाला था।

Ad

उनकी नियुक्ति के बाद से टीम इंडिया का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सबसे बड़ा झटका इस साल जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के रूप में लगा था। हालांकि, गंभीर के मार्गदर्शन में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भी जीता, जो एक वर्ष से भी कम समय में भारत का दूसरा आईसीसी खिताब था। इससे पहले भारतीय टीम ने पिछले साल जून में टी20 विश्व कप जीता था।

Ad

खिलाड़ियों के साथ गौतम गंभीर के संबंधों पर गैरी कर्स्टन ने व्यक्त की चिंता

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ गैरी कर्स्टन ने गंभीर के बारे में बात करते हुए कहा कि वह गंभीर को बतौर खिलाड़ी जानते हैं लेकिन बतौर कोच नहीं। उन्होंने कहा,

"खैर, मैं कोच गौतम को बिल्कुल नहीं जानता। गौतम एक खिलाड़ी के रूप में मुझे बेहद पसंद है। उनमें एक मजबूती है जो बहुत काम की है। मुझे लगता है कि वह वाकई बहुत मजबूत हैं। लेकिन उनका एक व्यक्तित्व है और उनकी एक शैली है। सबसे बड़ी बात यह है कि क्या वह व्यक्तित्व और शैली भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ पाती है? असल में यही बात होने वाली है। आईपीएल में उन्हें सफलता मिली है। मुझे याद है जब हमने वनडे और टेस्ट टीम को अलग किया था और उन्हें दक्षिण अफ्रीका आने से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का कप्तान बनाया था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।"

कर्स्टन उस टीम इंडिया के कोच थे जिसने 2011 वनडे विश्व कप जीता था। गंभीर उस टीम का अहम हिस्सा थे और उन्होंने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में 97 रनों की यादगार पारी खेली थी।

मौजूदा टेस्ट सीरीज की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2-1 की बढ़त बना ली है। तीसरे टेस्ट में, भारत ने 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए अपना पूरा जोर लगाया, लेकिन 22 रनों से चूक गया। हालांकि शुभमन गिल और उनकी टीम अब सीरीज बराबरी का प्रयास करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications