टेस्ट के लिए Playing 11 का हुआ ऐलान, दो तेज गेंदबाज बाहर; तीन स्पिनर किए गए शामिल

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अहम बदलाव किए हैं (Photo Credit: X/@englandcricket)
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अहम बदलाव किए हैं (Photo Credit: X/@englandcricket)

England playing 11 for Rawalpindi test: पाकिस्तान और इंग्लैंड (ENG vs PAK) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज निर्णायक मुकाबले में पहुंच गई है। सीरीज के पहले दो टेस्ट मुल्तान में खेले गए, जिसमें एक मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा लेकिन दूसरे में पाकिस्तान ने जबरदस्त पलटवार किया और शानदार जीत हासिल की। अब इंग्लैंड के सामने वापसी की चुनौती होगी। 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मंगलवार को इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया। जानकारी के अनुसार, तीसरे टेस्ट की पिच स्पिन ट्रैक होगी और इसका असर इंग्लैंड के द्वारा चुने गए कॉम्बिनेशन में साफ देखने को मिला रहा है। मैच के लिए इंग्लिश टीम ने तीन स्पिनर उतारने का फैसला किया है।

Ad

इंग्लैंड ने गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में किया बड़ा बदलाव

मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने जैक लीच और शोएब बशीर के रूप में दो स्पिनर उतारे थे, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में ब्रायडन कार्स और मैथ्यू पॉट्स को मौका मिला था। अब इन दोनों ही तेज गेंदबाजों को बाहर कर दिया गया है और इनकी जगह लेग स्पिनर रेहान अहमद के साथ गस एटकिंसन को शामिल किया गया है। रेहान इस दौरे पर पहली बार खेलते नजर आएंगे, जबकि एटकिंसन को पहले मैच में मौका दिया गया था। इस तरह इंग्लैंड ने तीन स्पिनर्स के साथ सिर्फ एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को चुना है। ऐसे में हमें कप्तान बेन स्टोक्स भी गेंदबाजी में योगदान देते नजर आ सकते हैं।

रेहान अहमद ने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल भारत दौरे पर खेला था, जहां उनकी काफी धुनाई हुई थी। इसके अलावा तब से उन्होंने इंग्लैंड के लिए एक भी मुकाबला किसी भी फॉर्मेट में नहीं खेला है। हालांकि, पाकिस्तान द्वारा दी जाने वाली पिच के कारण रेहान की वापसी हुई है और इंग्लैंड को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

रावलपिंडी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर

बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से दूसरे टेस्ट में साजिद खान और नोमान अली की स्पिन जोड़ी ने इंग्लैंड के सभी बल्लेबाजों को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया था। अब इसी रणनीति से पाकिस्तान सीरीज जीतने को देख रहा है और इसी वजह से उसका प्रयास सूखी पिच का है, ताकि स्पिन गेंदबाजों को मदद मिले। देखना होगा कि इंग्लैंड इस दांव का किस तरह जवाब देता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications