England to play for Draw in Edgbaston: भारत के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन से पहले इंग्लैंड घुटने टेकती हुई नजर आ रही है। टीम के बल्लेबाजी कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम आखिरी दिन केवल जीत के लिए ही नहीं, बल्कि मैच ड्रॉ कराने के इरादे से भी मैदान में उतरेगी। बैजबॉल के समय में इंग्लैंड ने हमेशा ही परिणाम हासिल करने के लिए मैच खेले हैं। हालांकि, भारत के खिलाफ इस मैच में जीत के लिए जाना उनके लिए घातक हो सकता है।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 72 रन बना लिए थे और उन्हें भारत द्वारा दिए गए 608 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अब भी 536 रन चाहिए। क्रिकेट की भाषा में यह लक्ष्य लगभग नामुमकिन है, लेकिन ट्रेस्कोथिक ने कहा कि उनकी टीम स्थिति के अनुसार समझदारी से खेलना जानती है।
ट्रेस्कोथिक ने चौथे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, जब हालात चुनौतीपूर्ण होते हैं, तो आपको समझदारी से फैसले लेने होते हैं। अगर ऐसा मौका आता है कि आप मैच ड्रॉ करा सकते हैं, तो बिल्कुल उसके लिए खेला जाएगा। हम इतने बेवकूफ नहीं हैं कि हमें ये न समझ आए कि कब जीत के लिए जाना है और कब मैच बचाना है।
ट्रेस्कोथिक का यह बयान भारत की देर से पारी की घोषणा और पांचवें दिन के मौसम की अनिश्चितता के बीच आया है। इंग्लैंड जानता है कि रन चेज मुश्किल है, लेकिन वह कम से कम मैच को बचाने की कोशिश जरूर करेगा। सात विकेट निकालने के लिए भारत को भी मशक्कत करनी पड़ सकती है। हालांकि, स्कोरबोर्ड पर उनके पास इतने पर्याप्त रन हैं कि वे लगातार क्लोज फील्डिंग लगाकर विकेट निकालने के लिए दबाव बनाए रख सकते हैं।
अब देखना यह है कि इंग्लिश बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने कब तक टिक पाते हैं और क्या मौसम भी उनके साथ देता है या नहीं। यदि एक भी सेशन का खेल बारिश से प्रभावित हुआ तो यह भारत के मैच जीतने की उम्मीद को ही झटका देगा।