इंग्लैंड में आयोजित हुए क्रिकेट विश्वकप 2019 को भले ही मेजबान देश ने जीत लिया हो और पहली बार विश्व विजेता बन इतिहास रच दिया हो लेकिन अब इस जीत से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ही नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने इतनी बड़ी जीत मिलने के बाद हैरान करने वाला बयान दिया है।
इयोन मोर्गन ने कहा है कि मुझे नहीं लगता है कि जब दो टीमें इस तरह से फाइनल मैच खेले, तो उसका नतीजा इस तरह से आए। उन्होंने कहा कि उस समय हम कुछ कहने की स्थिति में नहीं थे। क्योंकि मैच उस समय फंसा हुआ था और वह किसी भी तरफ जा सकता था। उस स्थिति में हम हार भी सकते थे और जीत भी सकते थे।
विश्व कप इतिहास में अब तक का यह सबसे बेहतर और कड़ा फाइनल मैच था और जिस तरह से इस विश्व कप में इंग्लैंड विजेता बना है, उससे ज्यादा लोग इत्तेफाक नहीं रखते हैं। वहीं जिस तरह से विपक्षी टीम न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हार के तरीके को स्वीकार किया, उनकी हर तरफ सराहना भी हो रही है।
यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 क्रिकेटरों को खरीद सकती हैं आईपीएल टीमें
मोर्गन को उनके स्पष्ट नेतृत्व और साफ दृष्टिकोण के लिए जाना जाता है और उन्होंने अपनी कप्तानी में इतिहास भी रच दिया लेकिन फाइनल में जिस तरह से उनकी टीम को जीत मिली है, वह उसे स्वीकार करने में काफी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि फाइनल मैच में एक भी ऐसा लम्हा नहीं आया, जब हम कह सकें कि हां हम इसके हकदार हैं।
मोर्गन ने आगे कहा कि मैं केन विलियमसन को इस तरह से मिली हार के लिए दुखी हूं। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान ऐसा पल कई बार आया, जब मैच न्यूजीलैंड के पाले में गया लेकिन यह वापस हमारे पाले में आ गया। फिर भी यह तर्कसंगत नहीं थी। उन्होंने यहा भी कहा कि यह विश्व कप इतिहास का सबसे महान फाइनल मैच था, जिसमें इंग्लैंड को जीत मिली और वह पहली बार चैंपियन बना।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं