4 टीमें जो Champions Trophy के एक संस्करण में हारी हैं अपने सभी मुकाबले, इंग्लैंड के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Neeraj
South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
South Africa v England - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Teams who lost all matches in single Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंत की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब इस टूर्नामेंट में केवल चार मैच बचे हैं और हमें चैंपियन का नाम पता चल जाएगा। सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन 2019 में वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इंग्लैंड की टीम अपने तीनों मैच हार गई। उन्हें अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने हराया। पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ 350 से अधिक का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। इसके बाद अफगानिस्तान ने रोमांचक मैच में उन्हें आठ रन से हरा दिया। तीनों मैच हारने के साथ ही इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में अपने सभी मैच हारने वाली इंग्लैंड चौथी टीम बन गई है। आइए एक नजर डालते हैं अन्य तीन टीमों पर।

Ad

#3 जिम्बाब्वे - 2006

2006 में भारत में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में जिम्बाब्वे को पहले ही मैच में वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से हराया था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम केवल 85 के स्कोर पर ढेर हो गई थी। इसके बाद अगले मैच में श्रीलंका ने उन्हें 144 रन के अंतर से तो वहीं अंतिम मैच में बांग्लादेश ने उन्हें 101 रन के अंतर से हराया था। श्रीलंका के खिलाफ 286 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वे 141 पर ऑल आउट हो गए थे। बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें 232 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन वे केवल 130 रन बना पाए थे।

#2 वेस्टइंडीज - 2009

2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और टीम ने अपने सभी तीन मैच गंवाए थे। पहले मैच में पाकिस्तान ने उन्हें पांच विकेट से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज केवल 133 रन ही बना सकी थी। दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें 50 रन के अंतर से हराया। आखिरी मैच उनका भारत के खिलाफ था जिसे भारत ने सात विकेट के अंतर से जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज केवल 129 रन ही बना पाया था। इस मैच में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।

#1 पाकिस्तान - 2013

2013 में इंग्लैंड में हुए चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की भी जीत का खाता नहीं खुला था। पहले मैच में उन्हें वेस्टइंडीज ने दो विकेट से हराया था। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतने में सफल रही थी। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 235 रनों का लक्ष्य बचाया था और 67 रन से मैच अपने नाम किया था।

पाकिस्तान का आखिरी मैच भारत के खिलाफ था। बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 165 रन बना सकी थी। जवाब में भारत ने आठ विकेट से मैच अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications