Jofra Archer : इंग्लैंड टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड टीम में वापसी की इच्छा जताई है। उन्होंने पिछले एक साल से इंग्लैंड के लिए मुकाबला नहीं खेला है लेकिन अब वो हर-हाल में टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं। आर्चर ने कहा कि अगर वो टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाते हैं तो फिर काफी अच्छी चीज होगी।
जोफ्रा आर्चर की अगर बात करें तो इंजरी की वजह से वो काफी लंबे समय से इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे हैं। जोफ्रा आर्चर ने पिछले साल इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा था और वो बिल्कुल भी लय में नहीं लग रहे थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2023 में भी खेला था लेकिन फिर से इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। नई चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर पूरे इंग्लिश समर सीजन से बाहर हो गए थे और अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं। वो इस साल का आईपीएल भी नहीं खेल रहे हैं।
मैंने पूरे 12 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है - जोफ्रा आर्चर
हालांकि जोफ्रा आर्चर अब जरुर टीम में वापसी करना चाहते हैं। स्काई स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक एक पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान जोफ्रा आर्चर ने कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मुझे खेले हुए एकसाल हो गया है। मुझे नहीं पता कि एक और साल मेरे लिए ऐसे ही जाएगा या नहीं। ये सच्चाई है। मैंने पूरे 12 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है। पिछले साल मैंने जनवरी से मई तक खेला था। उससे पहले के साल में मैंने शायद ससेक्स के लिए एक या दो मैच ही खेला था। तो आपको पता है कि मैंने साल भर कुछ नहीं किया। मैं वास्तव में अब टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं। इस साल मैंने इंग्लैंड के लिए बिल्कुल भी नहीं खेला है और अगर मैं खेल पाऊं तो फिर ये काफी अच्छा होगा। हालांकि अगर किसी भी कारण से मैं टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाता हूं तो फिर आगे टी20 ब्लास्ट का सीजन है।