इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 जुलाई से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर टीम में वापसी हुई है, तो ओली रॉबिनसन को टीम से बाहर कर दिया गया है।
दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है और तीसरा टेस्ट काफी निर्णायक होने वाला है। वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में हुए पहले टेस्ट को जीता था, तो इंग्लैंड ने मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया था।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, तीसरा टेस्ट: प्रीव्यू, Predicted XI, मैच प्रेडिक्शन और पिच रिपोर्ट
जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में नहीं मिली थी जगह
आपको बता दें कि साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खेलने वाले जेम्स एंडरसन और मार्क वुड को दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम ने आराम दिया था। दूसरी तरफ जोफ्रा आर्चर को मैच वाले दिन ही प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद जोफ्रा आर्चर के ऊपर जुर्माना भी लगा था।
हालांकि जोफ्रा आर्चर ने सभी से माफी मांगी और दो बार कोविड 19 का टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें टीम के साथ जुड़ने की इजाजत मिल गई। आर्चर के आने से निश्चित ही इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
जहां तक उम्मीद की जा रही है तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर के साथ मैदान में उतर सकती है। इसके अलावा मैनचेस्टर में हुए दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाले सैम करन और क्रिस वोक्स को बाहर बैठना पड़ सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, रोरी बर्न्स, डॉम सिबले, जैक क्राउली, ओली पोप, जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, मार्क वुड और सैम करन।