England Super-8 Chances Alive : इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ओमान को एकतरफा मुकाबले में हराकर सुपर-8 की रेस में जबरदस्त तरीके से वापसी की है। इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 28वें मैच में ओमान को एकतरफा 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह पहली जीत है और मात्र एक जीत से उन्होंने दो टीमों ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड को करारा जवाब दिया है। इस जबरदस्त जीत के बाद इंग्लैंड के सुपर-8 में जाने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
दरअसल इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था और स्कॉटलैंड के खिलाफ उनका मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरी तरफ स्कॉटलैंड ने 3 मैचों में 2 जीत हासिल कर सुपर-8 के लिए लगभग अपना स्थान पक्का कर लिया था। अगर ओमान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम बड़ी जीत हासिल ना कर पाती तो फिर नेट रन रेट के आधार पर स्कॉटलैंड सुपर-8 में चली जाती। हालांकि इंग्लैंड का नेट रन रेट अब +3.081 हो गया है, जो स्कॉटलैंड से बेहतर है। स्कॉटलैंड का नेट रन रेट +2.164 है।
इंग्लैंड को अब अगर सुपर-8 में जाना है तो उन्हें अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया के खिलाफ सिर्फ जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा ये भी दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम स्कॉटलैंड को किसी तरह हरा दे।
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया मुंहतोड़ जवाब
ओमान के खिलाफ मैच से पहले समीकरण ये था कि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराएगी, तभी इंग्लिश टीम के सुपर-8 के चांसेस बनेंगे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड का बयान भी आया था कि वो इंग्लैंड को बाहर करने के लिए स्कॉटलैंड को कम अंतर से हरा सकते हैं, ताकि उनका नेट रन रेट इंग्लैंड से बेहतर रहे। हालांकि ओमान के खिलाफ इंग्लिश टीम ने बड़ी जीत हासिल करके ऑस्ट्रेलिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। अब चुंकि इंग्लैंड का नेट रन रेट बेहतर हो गया है तो फिर ऑस्ट्रेलिया अगर एक रन से भी स्कॉटलैंड को हराती है तब भी इंग्लैंड के चांस रहेंगे।
इंग्लैंड की टीम अब सुपर-8 की रेस से तभी बाहर हो सकती है, या तो स्कॉटलैंड ऑस्ट्रेलिया को हरा दे या फिर नामीबिया की टीम इंग्लैंड को हरा दे।