न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया गया है। एशेज में लचर प्रदर्शन करने वाले जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय को टेस्ट टीम से बाहर किया गया है। इंग्लैंड ने चार नये खिलाड़ियों को पहली बार टीम में चुना है। जो रूट की कप्तानी वाली टेस्ट टीम में जैक क्रॉले, डोमिनिक सिबली, साकिब महमूद और मैट पार्किंसन को 15 सदस्यीय टीम में पहली बार चुना गया है।
वॉरविकशायर के बल्लेबाज डोमिनिक सिबली का काउंटी क्रिकेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस सीजन में 69.68 की औसत 1324 रन बनाये हैं। इस दौरान सिबली ने 5 शतक और 5 अर्धशतक भी अपने नाम किये हैं। इनके अलावा केंट के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉले ने भी अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज साकिब महमूद और लेग स्पिनर मैट पार्किंसन ने भी काउंटी क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन करके टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें:विजय हजारे ट्रॉफी का इतिहास और मौजूदा सीजन को लेकर अहम जानकारी
टी20 टीम में जो रुट, जेसन रॉय, जोफ्रा आर्चर,क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स को आराम दिया गया है। इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली टी20 टीम में टॉम बैंटन, पैट ब्राउन, साकिब महमूद और मैट पार्किंसन को पहली बार मौका मिला है। इनके अलावा आदिल राशिद भी 15 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड को न्यूज़ीलैंड में पांच टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 1 नवंबर से जबकि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर में होनी है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार से है :
टेस्ट टीम: जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक क्रॉले, सैम करन, जो डेनली, जैक लीच, साकिब महमूद, मैट पार्किंसन, ओली पोप, डोमिनिक सिबली, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स।
टी20 टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, पैट ब्राउन, सैम करन, टॉम करन, डेनली, लुईस ग्रेगोरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, मैट पार्किंसन, आदिल राशिद और जेम्स विंस।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।