पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 31 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने शतकीय पारी खेली लेकिन टीम को मैच नहीं जिता सके। शाहीन शाह अफरीदी को उनकी शानदार गेंदबाजी (3/30) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। पहले विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के बीच 150 रनों की शानदार साझेदारी हुई। रिजवान ने 41 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 63 रन बनाए, वहीं बाबर आजम ने 49 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली।फखर जमान ने 8 गेंद पर 26 और मोहम्मद हफीज ने 10 गेंद पर 24 रन बनाए। पाकिस्तान ने 232 रनों का विशाल स्कोर बनाया।ये भी पढ़ें: के एल राहुल करेंगे भारतीय टीम की तरफ से विकेटकीपिंग, बड़ी वजह आई सामनेPakistan post 232/6 from their 20 overs, Babar Azam's 85 leading the way for the visitors 🇵🇰 Who are you backing at the halfway mark?#ENGvPAK | https://t.co/uR60YKirMc pic.twitter.com/LCCuHLQxOv— ICC (@ICC) July 16, 2021लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 82 रन तक उन्होंने 4 विकेट गंवा दिए। डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो और मोईन अली फ्लॉप रहे। जेसन रॉय ने 13 गेंद पर 32 रन बनाए। वहीं लियाम लिविंगस्टोन एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने सिर्फ 17 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो इंग्लैंड की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक है।लियाम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ शतक लगायालियाम लिविंगस्टोन ने 43 गेंद पर 6 चौके और 9 छक्के की मदद से 103 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से ये सबसे तेज टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक है। हालांकि उन्हें इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 201 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने 3-3 विकेट लिए।A magnificent century by Liam Livingstone off just 42 balls 💯 However, just a ball later he is caught at long-on as Pakistan take the upper hand.#ENGvPAK | https://t.co/KXr6Yd1zGE pic.twitter.com/MQ7GOaxhCJ— ICC (@ICC) July 16, 2021ये भी पढ़ें: "सौरव गांगुली प्लेयर्स को सपोर्ट करते थे लेकिन विराट कोहली ऐसा नहीं करते हैं"