इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर 

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराया था, लेकिन अगले दो टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी की। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 113 रन और तीसरे टेस्ट में 269 रन से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया। 500 टेस्ट विकेट पूरा करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड को सीरीज में 16 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

आइये नजर डालते हैं सीरीज के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर:

# इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 160 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज 58-51 से आगे और 51 मैच ड्रॉ हुए हैं।

# 1963 में शुरू हुई विजडन ट्रॉफी के तहत यह आखिरी सीरीज थी। 28 सीरीज में वेस्टइंडीज ने 14 और इंग्लैंड ने 9 सीरीज पर कब्ज़ा किया, वहीं चार सीरीज ड्रॉ रहे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब अगली बार से टेस्ट सीरीज रिचर्ड्स-बॉथम ट्रॉफी के लिए होगी।

# तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने पांचवीं बार टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा किया। इससे पहले उन्होंने यह रिकॉर्ड 1882/83 में ऑस्ट्रेलिया, 1888 में ऑस्ट्रेलिया, 2000/01 में श्रीलंका और 2007/08 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।

स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड

# स्टुअर्ट ब्रॉड - टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले विश्व के सातवें गेंदबाज, चौथे तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा, भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने बनाया था।

# स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रेग ब्रैथवेट को आउट करके अपना 500वां विकेट लिया। गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन ने भी ब्रैथवेट को ही अपना 500वां शिकार बनाया था।

# स्टुअर्ट ब्रॉड (33 गेंद) ने इंग्लैंड की तरफ से तीसरा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाया। इस मामले में रिकॉर्ड इयान बॉथम (28 गेंद) के नाम है।

# तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 269 रनों से जीत हासिल की। रनों के लिहाज से यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी सबसे बड़ी जीत है।

# जेम्स एंडरसन (87) - वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज बने।

# जो रुट (7729 रन) - इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन के मामले सातवें स्थान पर पहुंचे और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में कॉलिन काउड्रे (7624), इयान बेल (7727) और माइकल आथर्टन (7728) को पीछे छोड़ा।

# केमार रोच (201) - टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के नौवें गेंदबाज।

केमार रोच
केमार रोच

# क्रिस वोक्स (106) - टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के 48वें गेंदबाज।

# बेन स्टोक्स (4419 रन एवं 156 विकेट) - टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 150 विकेट का रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ छठे ऑलराउंडर। उनसे पहले यह रिकॉर्ड गैरी सोबर्स, इयान बॉथम, कपिल देव, जैक्स कैलिस और डेनियल विटोरी ने बनाया था।

# बेन स्टोक्स (1122 रन) - आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 1000 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज और सबसे ज्यादा रनों के मामले में मार्नस लैबुशेन (1249 रन) के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद।

# स्टुअर्ट ब्रॉड (53 विकेट) - आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज।

# स्टुअर्ट ब्रॉड (3284 रन एवं 501 विकेट) - टेस्ट में 3000 रन और 500 विकेट का रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी, ब्रॉड से पहले यह रिकॉर्ड शेन वॉर्न (3154 रन एवं 708 विकेट) ने बनाया था।

# स्टुअर्ट ब्रॉड (79) - इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड शेन वॉर्न (138) के नाम है।

# स्टुअर्ट ब्रॉड साउथैम्पटन टेस्ट (पहला) में नहीं खेले थे और घर में लगातार 51 टेस्ट खेलने के बाद उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी।

# सन 2000 से इंग्लैंड ने टेस्ट में बिना स्पिनर को गेंदबाजी करवाए चार बार जीत हासिल की है। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2000 में ज़िम्बाब्वे, 2005 में बांग्लादेश, 2018 में भारत और 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया।

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट में 269 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications