फाफ डू प्लेसी ने विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर दी प्रतिक्रिया

बाबर आजम और विराट कोहली
बाबर आजम और विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बीच अक्सर तुलना होती है। कई पाकिस्तानी दिग्गज इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना कर चुके हैं और ज्यादातर ने कोहली को बाबर आजम से बेहतर बताया है। अब दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डू प्लेसी ने भी बाबर आजम और विराट कोहली के बीच तुलना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

फाफ डू प्लेसी ने बाबर आजम और विराट कोहली दोनों को बेहतरीन प्लेयर बताया और कहा कि पिछले कुछ समय से बाबर ने जबरदस्त बैटिंग की है। क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में उन्होंने कहा,

मुझे विराट कोहली और बाबर आजम के बीच समानताएं देखने को मिलती हैं। ये दोनों बहुत ही जबरदस्त खिलाड़ी हैं। पिछले एक साल के समय में वो अपने गेम को अगले लेवल तक ले गए हैं और महान खिलाड़ियों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करा लिया है। उनका फ्यूचर काफी ब्राइट है।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर की श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 बेहतरीन पारियां

पाकिस्तान के कप्तान ने अपनी बेहतरीन टेक्निक और बैटिंग स्टाइल की वजह से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में काफी सफलता हासिल की। लेकिन किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि वो टी20 क्रिकेट में भी इतने सफल हो जाएंगे। डू प्लेसी ने इसको लेकर कहा,

मेरे हिसाब से उन्होंने अपनी टी20 क्रिकेट से कई लोगों को हैरान किया है। लोगों ने सोचा होगा कि उनके पास ज्यादा पावर नहीं हैं लेकिन उन्होंने टी20 में जबरदस्त बैटिंग की है।

बाबर आजम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में किया है जबरदस्त प्रदर्शन

आपको बता दें कि बाबर आजम ने अभी तक 42 टी20 पारियों में 50.94 की शानदार औसत से 1681 रन बनाए हैं। क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से क्रिकेट पंडित उनकी तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से करने लगे। कई लोगों का ये भी मानना है कि विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ के साथ बाबर आजम को फैब 5 का हिस्सा होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 2004 में ऑस्ट्रेलिया से घर में हारने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्यों की जानकारी

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications