बुमराह, रबाडा नहीं तो फिर किस गेंदबाज से फाफ डू प्लेसी को सबसे ज्यादा डर लगता है? 

फाफ डू प्लेसी - साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर (इमेज - बीसीसीआई)
फाफ डू प्लेसी - साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर (इमेज - बीसीसीआई)

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को मॉर्डन-डे क्रिकेट का सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया है। उनसे पूछा गया कि आज के जमाने में उन्हें सबसे मुश्किल गेंदबाज कौनसा लगता है। इसके जवाब में उन्होंने जोफ्रा आर्चर का नाम लिया।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के स्पेशल सेगमेंट 25 सवाल (25 questions) में फाफ से यह सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने जोफ्रा आर्चर का नाम लिया। जोफ्रा आर्चर का डेब्यू से लेकर अब तक का सफर काफी शानदार रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। आर्चर ने अभी तक कुल 42 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 86 विकेट मिले हैं। हालांकि, ज्यादातर तेज गेंदबाजों की तरह आर्चर के साथ भी इंजरी की एक बड़ी समस्या है।

18 महीनों के बाद वापसी करेंगे जोफ्रा आर्चर

चोट की वजह से आर्चर को पिछले बार हुए एशेज, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर रहना पड़ा था। अब आखिरकार करीब 18 महीनों के बाद जोफ्रा साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में एमआई केपटाउन (MI Cape Town) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

हालांकि, एशेज और वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम आर्चर के वर्क लोड को मैनेज करना चाह रही है, ताकि वो फिर से चोटिल ना हो जाए। इस वजह से आर्चर एमआई केपटाउन फ्रेंचाइजी के लिए सिर्फ 2 मैच ही खेलेंगे।

आर्चर का आईपीएल करियर

जोफ्रा आर्चर का आईपीएल डेब्यू 2018 में राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ था। उन्होंने अभी तक आईपीएल में 35 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 7.13 की इकोनमी से 46 विकेट मिले हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 15 रन देकर 3 विकेट लेना रहा था।

150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस गेंदबाज को राजस्थान ने 2020 और 2021 में रिटेन किया था लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस ने जोफ्रा को 8 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। हालांकि, चोट की वजह से अभी तक जोफ्रा मुंबई इंडियंस के लिए एक भी मैच खेल नहीं पाएं हैं, लेकिन अब उम्मीद है कि आईपीएल 2023 में जोफ्रा पहली बार किसी दूसरी आईपीएल टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now