Gautam Gambhir Team India Coach: कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में श्रेयस अय्यर की अगुवाई में फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर आईपीएल 2024 का ख़िताब जीता। केकेआर की इस सफलता का श्रेय ज्यादातर फैंस गौतम गंभीर को दे रहे हैं, जो इस टीम के मेंटर हैं। केकेआर ने अपने पहले दो ख़िताब गंभीर की कप्तानी में जीते थे और अब तीसरा टाइटल 10 साल बाद उनके ही मार्गदर्शन में जीता। फाइनल मैच के बाद गंभीर को बीसीसीआई के सचिव जय शाह से काफी देर तक बातचीत करते हुए भी देखा गया था और माना जा रहा था कि दोनों के बीच टीम इंडिया के हेड कोच के पद को लेकर चर्चा हुई होगी। इसी बीच अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही हैं कि गंभीर का टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनना लगभग तय हो गया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो गंभीर के कोच बनने की घोषणा भी जल्द होगी। वहीं, एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि हेड कोच के पद के लिए गंभीर और बीसीसीआई के बीच डील हो चुकी है।
गौतम गंभीर के भारतीय टीम का हेड कोच बनने की खबर से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनके रिएक्शंस सामने आ रहे हैं।
गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने की खबर को लेकर फैंस की आई प्रतिक्रियाएं:
(मुझे उम्मीद है कि गौतम गंभीर, ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देंगे, लेकिन मुझे नहीं पता कि ऋतु को लेकर गंभीर के क्या विचार हैं। गायकवाड़ के पास सभी प्रारूपों में खेलने की अच्छी क्षमताएं हैं, गौतम गंभीर कृपया उन्हें चुनें और मौका दें।)
(गौतम गंभीर के भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की चर्चा सुनी। पुष्टि का इंतज़ार नहीं कर सकता।)
(क्या गौतम गंभीर होंगे भारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच?)
(केकेआर के फैंस के रूप में यह खबर हमें आहत करती है कि जीजी एक अविश्वसनीय सीज़न के बाद हमें छोड़ कर चले गए, लेकिन हमारा राष्ट्र पहली प्राथमिकता रहेगा। आशा है कि हम जीजी एरा के तहत आईसीसी खिताब जीतेंगे क्योंकि वह एक सफल कप्तान, सफल मेंटर के रूप में थे, अब सफल कोच बनने का समय है।)
(अगर गंभीर की टीम इंडिया के कोच के रूप में नियुक्ति सच है तो उन्हें अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी छोड़नी होगी। शाहरुख खान जिस तरह के मालिक हैं, वह देश के हित के लिए उन्हें जाने देंगे।)
(मिलिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के अगले मुख्य कोच श्री गौतम गंभीर से।)
('देश के लिए करना है' आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिक ने गौतम गंभीर को भारत का मुख्य कोच नियुक्त करने की पुष्टि की।)
(यह तय हो गया है। गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच होंगे। जल्द ही आधिकारिक घोषणा होगी।)