India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ। इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम को भारत ने कोई भी मौका नहीं दिया और उसे हराकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचा दिया है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने अपने सभी विकेट खोकर 241 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने 43वें ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, साथ ही कुंभ में मशहूर हुए IITian Baba की भी क्लास ले रहे हैं।
दरअसल, आईआईटीयन बाबा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भविष्यवाणी की थी कि वह भारत को मैच हरवा देंगे। विराट कोहली और अन्य खिलाड़ी चाहे जितना जोर लगा लें लेकिन इस बार टीम इंडिया को जीत नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा था कि मैंने मना कर दिया है तो अब भारत नहीं जीतेगा और देखते हैं कि भगवान बड़ा है या तुम। हालांकि, अब उनकी भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई है। जहां भारत ने जीत दर्ज की, वहीं विराट कोहली ने भी परचम लहराया और अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा।
आईआईटीयन बाबा की भविष्यवाणी गलत होने की वजह से फैंस ने उन्हें निशाने पर ले लिया और जमकर ट्रोल किया। आइए नजर डालते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर IITian Baba को लेकर किस तरह के रिएक्शन आए।
भारत की जीत के बाद IITian Baba को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
(एक यूजर ने IITian Baba की तस्वीर शेयर की, जिस पर लिखा था कि हारिस रऊफ के बाद विराट कोहली ने मेरा भी करियर खत्म कर दिया।)
(भाई साहब की कुटाई तो बनती है।)
(बाबा तो फर्जी निकले, चले थे पाकिस्तान को जिताने)
(इसका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया।)
(माफ़ कर दो भाई हो जाती है गलती)
(#IITianBaba सिर्फ बाबाओं की ही नहीं, बल्कि सभी IITians की छवि खराब कर रहा है)