'कुछ कवर्स ही खरीद लेते,' घटिया ड्रेनेज सिस्टम को लेकर PCB का जमकर उड़ा मजाक, अभी तक कई मैच हो चुके हैं रद्द

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द

Fans Reaction on PCB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में अफगानिस्तान की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से हुई, जो कि बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 273 रन बनाए थे। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बारिश का खलल पड़ गया और फिर काफी इंतजार के बाद भी मैच शुरू नहीं हो सका।

Ad

हालांकि, बारिश रुक जरूर गई थी, लेकिन पीसीबी के पास मैदान को सुखाने के लिए कोई कारगर तरीका नहीं था। मैदान के कर्मचारियों को स्पंज और बाल्टियों की मदद से मैदान को सुखाने का प्रयास करते हुए देखा गया। इसी वजह से अब फैंस सोशल मीडिया पर घटिया ड्रेनेज सिस्टम को लेकर पीसीबी को ट्रोल कर रहे हैं

पीसीबी को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(पीसीबी ने इतना पैसा लगाया था, कुछ कवर्स खरीद लेता।)

Ad

(बाप मरे अंधरे में बेटा पावरहाउस। पीसीबी ने स्टेडियम के नवीनीकरण पर 1280 करोड़ खर्च केवल 80 साल के ग्राउंड स्टाफ को मैनुअल सोपर संभालने के लिए किए।)

Ad

(पीसीबी को उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। यह काफी शर्मनाक है।)

Ad

(गीले आउटफील्ड के कारण एक और मैच रद्द कर दिया गया। मैदान को कवर्स से ढकने में देरी करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट और उसके ग्राउंड स्टाफ को शर्म आनी चाहिए। एक और अच्छे मैच को रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान को किसी भी ICC इवेंट की मेजबानी नहीं करनी चाहिए।)

Ad

(3 बार ओपनिंग सेरेमनी करवा दी उसपे लाखों लगा दिए, लेकिन ग्राउंड के ड्रेनेज सिस्टम पर ध्यान नहीं दिया। भाई वाह सलाम है पीसीबी को।)

Ad

(पाकिस्तान क्रिकेट में मैदानों की दयनीय स्थिति। ICC ने PCB को 1200 करोड़ का फंड दिया था, वह पैसा कहां निवेश किया गया। भ्रष्ट देश पाकिस्तान ने सारा पैसा आतंकवाद पर निवेश किया।)

गौरतलब हो कि मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम को 1-1 पॉइंट से संतोष करना पड़ा है। इस एक अंक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, अफगानिस्तान अभी भी रेस में बना हुआ है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications