fans demands retirement from virat kohli social reactions: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक बार फिर से फ्लॉप हुए हैं। पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले कोहली ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद से छेड़छाड़ करने के चक्कर में आउट हुए। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बना दिए हैं। इसके जवाब में भारत को भी बल्ले से अच्छा खेल दिखाना था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय फैंस को विराट कोहली से काफी उम्मीदें रहती हैं और आज भी लोगों ने सोचा था की कोहली क्रीज पर समय बिताएंगे और मुश्किल में फंसी भारतीय टीम को बाहर निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।
हालांकि, कोहली ऐसा बिल्कुल नहीं कर पाए और मात्र 16 गेंद का सामना करने के बाद तीन रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड का शिकार बन गए। एक बार फिर कोहली ऑफ स्टंप से बाहर वाली गेंद को खेलने के चक्कर में आउट हुए हैं और यही काफी लंबे समय से उनकी सबसे बड़ी कमजोरी भी साबित होती रही है। भारत 48 के स्कोर पर ही चार विकेट गंवाकर बड़ी मुसीबत में फंस चुका है। लगातार कोहली के फेल होने के बीच अब फैंस का गुस्सा फूटना शुरू हो चुका है और उन्होंने सोशल मीडिया पर कोहली से रिटायरमेंट की मांग कर ली है।
आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर किए गए कुछ मजेदार पोस्ट को।
"जब तक रोहित और कोहली टेस्ट से संन्यास नहीं ले लेते हैं तब तक भारतीय क्रिकेट फैंस को टेस्ट क्रिकेट देखने से संन्यास ले लेना चाहिए।"
तीन भाई, तीनों तबाही- "हमने पूरी कोशिश की है कि मैच आज ही खत्म हो जाए, बाकी रोहित देख लेगा।"
"भारतीय फैंस सुबह उठकर देखते हैं कि विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंद पर आउट हुए हैं।"
"बैटिंग तो नहीं होगी, ग्राउंड पर नाचना या चिल्लाना हो तो बताओ।"
"पूरे सम्मान के साथ कहूंगा कोहली साहब कि टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाइए।"
"इससे पहले कि क्रिकेट आपको छोड़ दे, आप क्रिकेट को छोड़ दो भाई।"