Kane Williamson Smashed Century Against England : टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों दो जबरदस्त मैच खेले जा रहे हैं। एक तरफ ब्रिस्बेन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हो रहा है। दूसरी तरफ हैमिल्टन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इन दोनों ही मैचों में दुनिया के कई बेहतरीन बल्लेबाज खेल रहे हैं। फैब 4 के चारों खिलाड़ी इस वक्त इन दोनों मैचों में खेल रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में केन विलियमसन और जो रूट खेल रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट की बात जब आती है तो फिर इन्हीं चार खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले लिया जाता है और इन्हें फैब 4 कहा जाता है। हालांकि फैब 4 के इन चार बल्लेबाजों में दो खिलाड़ियों ने तो शतक लगा दिया है लेकिन विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। स्टीव स्मिथ ने ब्रिस्बेन टेस्ट में शतक लगाया तो केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए हैमिल्टन टेस्ट मैच में जबरदस्त शतक जड़ दिया।
केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा जबरदस्त शतक
केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन पारी खेली और शानदार शतक लगाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ा और सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों के मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन दोनों के अब 33-33 शतक टेस्ट क्रिकेट में हो गए हैं। जिस समय केन विलियमसन ने अपना 33वां टेस्ट शतक लगाया उसी वक्त विराट कोहली भी ब्रिस्बेन में बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे। विराट कोहली 16 गेंद का सामना करने के बाद मात्र 3 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। इस तरह फैब 4 के दो बल्लेबाजों ने तो शतक लगाया लेकिन विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में शतक लगाया था लेकिन उसके बाद से वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीद रहती है लेकिन वो हर बार निराश कर देते हैं। ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर वो बल्ला अड़ा देते हैं और अपना विकेट गंवा देते हैं।