'सर आपका विजन है...',पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने बांग्लादेश से मिली हार पर PM को किया ट्रोल!

फवाद चौधरी का बड़ा बयान आया सामने (Photo Credit - @TheRealPCB/@SAMAATV)
फवाद चौधरी का बड़ा बयान आया सामने (Photo Credit - @TheRealPCB/@SAMAATV)

Fawad Chaudhry Reaction On Pakistan Team Defeat : पाकिस्तान को बांग्लादेश से पहले टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद पीसीबी और टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना की जा रही है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उनके ही घर में 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इसके बाद से पाकिस्तान में काफी हंगामा मचा हुआ है। पूर्व क्रिकेटर्स के अलावा वहां के नेता भी इस हार से काफी दुखी हैं और अपनी टीम को काफी ट्रोल कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले फवाद चौधरी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ पर निशाना साथा है।

Ad

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार 10 विकेट से करारी शिकस्त मिली है। आज तक अपने होम ग्राउंड में किसी भी टेस्ट मैच में वो इतनी बुरी तरह नहीं हारे थे। हालांकि शान मसूद की कप्तानी में अब पाकिस्तान के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 146 रन पर ही सिमट गई। इस तरह बांग्लादेश को पहली पारी की बढ़त के आधार पर सिर्फ 30 रन का टार्गेट मिला, जिसे उन्होंने बेहद आसानी से बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की हार को लेकर फवाद चौधरी का बयान

इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी का एक बयान सामने आया है। इसमें वो इशारों-इशारों में पाकिस्तानी पीएम को ट्रोल कर रहे हैं। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक फवाद चौधरी ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद कहा, 'सर यह आपका विजन है।'

youtube-cover
Ad

आपको याद होगा जब पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो का गोल्ड मेडल जीता था, तब पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ का एक वीडियो सामने आया था। इसमें वो अरशद नदीम का फाइनल मुकाबला देख रहे थे और उनके जीतने के बाद खुशी जाहिर कर रहे थे। इसके बाद उनके एक सहयोगी ने कहा था कि 'सर यह आपका ही विजन है।' शाहबाज शरीफ का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था। अब फवाद चौधरी ने बिना उनका नाम लिए बगैर इशारों-इशारों में उनके ऊपर निशाना साधा है और उन्हें ट्रोल किया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications