बाबर आजम ने टेस्‍ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की, विराट कोहली को पीछे छोड़ा

England & Pakistan Net Sessions
बाबर आजम इस साल टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं

पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) ने न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ पहले टेस्‍ट के पहले दिन कमाल का प्रदर्शन करते हुए 277 गेंदों में नाबाद 161 रन की पारी खेली। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और एक छक्‍का जमाया। बाबर आजम ने अपने टेस्‍ट करियर का 9वां शतक जमाया। बाबर की पारी की बदौलत कराची में जारी पहले टेस्‍ट में पाकिस्‍तान ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 90 ओवर में 5 विकेट खोकर 317 रन बना लिए हैं।

बाबर आजम ने इसी के साथ टेस्‍ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान हासिल किया क्‍योंकि पहली बार इस प्रारूप में उनकी औसत 50 के पार गई। यह पहला मौका है जब बाबर आजम की औसत टेस्‍ट क्रिकेट में विराट कोहली से ज्‍यादा है।

बाबर आजम ने अपने करियर के दौरान कई शानदार पारियां खेली, जिसके बाद उनकी तुलना विराट कोहली से होती रही है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम जब बल्‍लेबाजी करने आए, तब पाकिस्‍तान ने 19 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे।

पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने सउद शकील के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। फिर बाबर ने सरफराज अहमद के साथ पांचवें विकेट के लिए 196 रन की शानदार साझेदारी की। बता दें कि बाबर आजम की अब औसत (50.43) है, जो कि विराट कोहली (48.91) से ज्‍यादा है। भारतीय टीम को अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है और इस दौरान यह समीकरण बदल सकते हैं।

पता हो कि बाबर आजम इस साल टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं। उन्‍होंने इस मामले में इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान जो रूट को पीछे छोड़ा। बाबर आजम के अब 1100 से ज्‍यादा रन हैं जबकि रूट 1098 रन के साथ उनसे पिछड़ गए हैं। उस्‍मान ख्‍वाजा और जॉनी बेयरस्‍टो के भी इस साल टेस्‍ट में 1000 से ज्‍यादा रन हैं।

बाबर आजम ने कप्‍तान के रूप में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। बाबर ने इस साल 25वीं बार 50 या ज्‍यादा रन की पारी खेली और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिन्‍होंने 2015 में 24 बार ऐसा कारनामा किया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now