Highest total in Test cricket history: टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को तेज गति से रन बनाने की जरूरत नहीं होती है और वो अपनी मर्जी के मुताबिक गेंदें खेल सकते हैं। यही वजह है कि टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजों की मौज रहती है। उनकी धीमी बल्लेबाजी के चलते गेंदबाज बेचारे गेंदबाजी करते-करते थक जाते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में देखा जाए, तो अब तक सिर्फ दो बार ही 900 से ऊपर का स्कोर बना है। ये कारनामा श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमों ने किया है। इस बीच इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में हो रहे मैच में टेस्ट क्रिकेट इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। इस आर्टिकल में हम उन 5 सबसे बड़े टोटल के बारे में जानेंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में बने हैं।
5. 790/3d- वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान (1958)
1958 में पाकिस्तान टीम ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच किंग्स्टन में खेला गया था। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 790 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में 288 रन पर ढेर हो गई थी। विंडीज ने मैच को एक पारी व 174 रन से जीता था।
4. 823/7d- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (2024)
वर्तमान में पाकिस्तान के मुल्तान में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 556 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी 823/7 के स्कोर पर घोषित की। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक (317) और जो रुट (264) ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया।
3. 849 रन- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (1930)
1930 में इंग्लैंड टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर गई थी। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज चौथा मुकाबला किंग्स्टन में खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 849 रन बनाए थे। इसमें एंडी सैंडहैम (325) का तिहरा शतक शामिल रहा। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच ड्रा रहा था।
2. 903/7d- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (1938)
टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज है। 1938 में द ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 903 रन बनाए और पारी घोषित कर दी थी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की ओर से मैच में खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इंग्लैंड ने मैच को एक पारी और 579 रन से जीतने में सफलता हासिल की थी।
1. 952/6d- श्रीलंका बनाम भारत (1997)
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है। 1997 में कोलंबों में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 952 रन बनाकर पारी घोषित की थी। हालांकि, दोंनो टीमों के बीच खेला गया ये मैच ड्रा रहा था। मैच में सनथ जयसूर्या (340) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।