टी-20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

Neeraj
एमएस धोनी E
एमएस धोनी

अन्य खेलों की तरह क्रिकेट में भी कप्तान मैदान पर सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होता है। टीम चुनने से लेकर महत्वपूर्ण मौकों पर सटीक निर्णय लेने तक कप्तान के हाथ में काफी कुछ होता है। कप्तान को आगे बढ़कर अपनी टीम को लीड करना होता है और अन्य खिलाड़ियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने होते हैं।

यदि किसी टीम का कप्तान उसका प्रमुख बल्लेबाज भी है तो उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि उसे कप्तानी में निर्णय लेने के अलावा बल्ले के साथ रन भी बनाना होता है। वैसे तो टी-20 क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने अपने देश की टीम को लीड किया है, लेकिन सफलतम नामों में बेहद कम लोग ही शामिल हो सके हैं।

एक नजर डालते हैं टी-20 में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर।

यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

#5 असगर अफगान

असगर अफगान
असगर अफगान

अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक असगर अफगान ने लंबे समय तक टीम की कप्तानी भी की है। जुलाई 2015 से लेकर फरवरी 2019 के बीच अफगान ने कप्तान के तौर अफगानिस्तान के लिए 45 टी-20 की 42 पारियों में 846 रन बनाए। अफगान ने 3 अर्धशतक लगाए और उनका औसत 22.26 का रहा।

#4 विलियम पोर्टरफील्ड

विलियम पोर्टरफील्ड
विलियम पोर्टरफील्ड

35 वर्षीय पोर्टरफील्ड आयरलैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। पोर्टरफील्ड अपने देश के लिए एक बेहतरीन लीडर भी हैं और उन्होंने लगभग एक दशक तक आयरलैंड टीम की अगुवाई की है। पोर्टरफील्ड ने 2008 से लेकर मार्च 2017 तक आयरलैंड की टी-20 टीम की कप्तानी की थी और बल्ले के साथ भी उन्होंने अपनी टीम को आगे से लीड किया था।

पोर्टरफील्ड ने कप्तान के तौर पर 56 मैचों की 54 पारियों में 20.88 की औसत के साथ 1002 रन बनाए हैं जिनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

#3 केन विलियमसन

केन विलियमसन
केन विलियमसन

विलियमसन को 2012 में पहली बार टी-20 में न्यूजीलैंड की कप्तानी करने का मौका मिला था, लेकिन रेगुलर कैप्टन बनने के लिए उन्हें 2014 तक इंतजार करना पड़ा था। कप्तान के तौर पर विलियमसन ने 39 मैचों की 39 पारियों में लगभग 31 की औसत के साथ 1,083 रन बनाए हैं। इस दौरान विलियमसन के बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले हैं।

यह भी पढ़ें: कप्तान के तौर सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

#2 एमएस धोनी

एमएस धोनी
एमएस धोनी

2007 में भारत को अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन है। टी-20 मुकाबलों में सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी बिना अर्धशतक 1,000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। कप्तान के तौर पर धोनी ने भारत के लिए 72 मुकाबले खेले जिनकी 62 पारियों में उन्होंने 1,112 रन बनाए। मजे की बात यह है कि धोनी इन 62 पारियों में से 32 बार नाबाद लौटे और उनका औसत 37 का है।

#1 फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी
फाफ डू प्लेसी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी को 2012 में टी-20 टीम की कमान सौंपी गई थी और अब प्लेसी ने टीम को शानदार तरीके से लीड किया है। प्लेसी ने अब 40 मुकाबलों मेें अफ्रीकी टीम की कप्तानी की है जिसमें उन्हें 24 में जीत और 15 में हार मिली है जबकि एक मुकाबला टाई रहा है।

प्लेसी कप्तान के तौर पर फिलहाल टी-20 मुकाबलों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 40 मुकाबलों में प्लेसी अब 1273 रन बना चुके हैं जिसमें 7 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। प्लेसी ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की शानदार पारी खेली थी जो टी-20 इंटरनेशनल में उनका सर्वोच्च स्कोर है, लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। इसके अलावा प्लेसी ने श्रीलंका के खिलाफ 2013 में 85 रनों की पारी खेली थी जो उनकी दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications