T20 World Cup 2024 की फ्लॉप प्लेइंग XI, केन विलियमसन और जोश हेजलवुड भी हैं शामिल 

Neeraj
केन विलियमसन और जोश हेजलवुड (Photo Credit: Getty Images)
केन विलियमसन और जोश हेजलवुड (Photo Credit: Getty Images)

T20 World Cup 2024 Flop Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन शनिवार, 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) को हराकर भारत के खिताब जीतने के साथ हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली (76) की पारी की बदौलत 176/7 का मजबूत स्कोर बनाया था। जवाब में प्रोटियाज पूरे ओवर खेलने के 169/8 का स्कोर बना पाई थी और भारत ने 7 रन से मैच जीता था।

टूर्नामेंट में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी कुछ टॉप टीमें सुपर 8 चरण में जगह बनाने में विफल रहीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रहे। वहीं, सह-मेजबान यूएसए ने सुपर 8 चरण में जगह बनाकर सभी को चौंका दिया था।

टूर्नामेंट के दौरान कुछ स्टार खिलाड़ियों ने अपने खराब प्रदर्शन के जरिए टीम के साथ-साथ अपने फैंस को भी निराश किया। जिसका खामियाजा उनकी टीम को चुकाना पड़ा। इस आर्टिकल में हम टूर्नामेंट की फ्लॉप प्लेइंग XI पर नजर डालेंगे।

T20 World Cup 2024 की फ्लॉप प्लेइंग XI

टॉप आर्डर: स्टीवन टेलर, तनजीद हसन, केन विलियमसन

यूएसए के सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह पारियों में 12.33 की औसत से सिर्फ 74 रन बनाए।

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तनजीद हसन भी टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 10.85 की निराशाजनक औसत से 76 रन बनाए, जिसमें 35 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा।

न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन ने टूर्नामेंट में आउट होने के अनोखे तरीके खोजे। उन्होंने चार मैचों में 14 की औसत से 28 रन बनाए, जिसकी वजह से ब्लैककैप्स टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गए।

मध्य क्रम: फखर जमान, बास डी लीड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), दासुन शनाका, सैम करन

फखर जमान एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं, लेकिन टूर्नामेंट में उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करवाई गई। इस वजह से पाकिस्तान की टीम शुरुआती ओवरों में पावरप्ले का सही से फ़ायदा उठा नहीं पाई थी। जमान के बल्ले से सिर्फ 33 रन ही निकले।

नीदरलैंड्स के प्रमुख ऑलराउंडर बास डी लीड दोनों विभागों में योगदान देने में विफल रहे। उन्होंने चार पारियों में केवल 20 रन बनाए और तीन विकेट हासिल किए, जिसके चलते डच ग्रुप स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड का प्रदर्शन खराब रहा और उन्होंने चार पारियों में 13.50 की औसत से केवल 27 रन बनाए। श्रीलंका के पूर्व टी20 कप्तान दासुन शनाका के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने तीन मैचों में केवल 12 रन बनाए और दो विकेट लिए।

सैम करन इंग्लैंड की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने पांच मैचों में केवल तीन विकेट लिए। बल्ले से वह दक्षिण अफ्रीका (7 गेंदों पर 10*) के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।

गेंदबाज: अली खान, जोश हेजलवुड, मार्क वुड

यूएसए के तेज गेंदबाज अली खान पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेअसर दिखाई दिए। उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 3 विकेट लिए और इस दौरन 9.36 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए।

अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने छह मैचों में 36.25 की औसत से केवल चार विकेट चटकाए। मार्क वुड भी टूर्नामेंट में पांच मैच खेलने को मिले, जिसमें उन्होंने 37.66 की औसत से 3 विकेट अपने किए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now