भारत (Indian Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जाएगा। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुँच चुके, जहाँ वो अभी 6-7 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि क्रिकेट इतिहास में हुए अभी तक के सब फाइनल से बड़ा होगा WTC का फाइनल मुकाबला। क्योंकि यह पहली बार खेला जा रहा है। सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर WTC फाइनल को लेकर भी आगे बयान दिया है।
यह भी पढ़ें - 'आख़िरकार हम मिले', लम्बे समय बाद भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों की हुई मुलाकात
सलमान बट्ट ने WTC फाइनल पर अपनी अहम राय रखते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट की यही विशेषता है और फाइनल में मेरिट वाली टीमें पहुंची हैं। जिन खिलाड़ियों के पास स्किल्स अच्छे थे फैसले लेने की काबिलियत बेहतरीन है और उनका टीम मैनेजमेंट भी बेहतरीन रहा ये सभी चीज़े यदि आपकी टीम में लगातार देखने को नहीं मिलेगी तो आप 2 साल से ज्यादा लगातार अच्छी क्रिकेट नहीं खेल सकते। यह फाइनल क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा फाइनल है, क्योंकि इस फाइनल के लिए सभी टीमें पिछले ढाई साल से क्रिकेट खेल रही थी और जिन टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया वो फाइनल में है।
हालांकि सलमान बट्ट ने बाकी टीमों में कमियां निकालते हुए कहा कि इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से किसी भी टीम का क्रिकेट सेट अप वर्ल्ड लेवल पर दिखाई पड़ रहा है। कुछ टीमों में नए खिलाड़ी आयें हैं, कुछ खिलाड़ी वक्त से पहले रिटायर हो गए और कुछ टीमों के कप्तान बदल गए। इससे जाहिर होता है कि सबसे ज्यादा ठहराव किस क्रिकेट बोर्ड के सिस्टम में है। भारत और न्यूज़ीलैंड पिछले 3 साल से लगातार अच्छी क्रिकेट खेले हैं, इसलिए क्योंकि उनका सिस्टम दुरुस्त है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए आपका तुक्का नहीं लग सकता। फाइनल मुकाबले में पहुँचने के लिए आपको लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना ही होगा।