'जल्दी आउट कर लंदन निकलना है....,'भारत के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैंस; कई मजेदार मीम्स हुए वायरल

Neeraj
भारत के चार बल्लेबाज शून्य पर लौटे पवेलियन (Photo Credit- X/@UmdarTamker/@BLACKCAPS)
भारत के कई बल्लेबाज शून्य पर लौटे पवेलियन (Photo Credit- X/@UmdarTamker/@BLACKCAPS)

India vs New Zealand Viral Memes: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट में भारत की तरफ से लचर बल्लेबाजी देखने को मिली है। एक के बाद एक भारतीय बल्लेबाजों का पवेलियन लौटना जारी है और इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों की भड़ास निकलनी भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, आज के समय में फैंस गुस्सा जाहिर करने के साथ ही अपनी क्रिएटीविटी भी दिखाते रहते हैं। जहां कई लोग खराब प्रदर्शन से गुस्सा हैं तो वहीं कई लोग इसी प्रदर्शन को लेकर फनी मीम्स बना रहे हैं। ऐसे ही कुछ मीम्स पर एक नजर डालते हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी गुस्सा कम करके हंसना शुरू कर देंगे।

Ad

सोशल मीडिया पर छाए ये मीम्स

गोलमाल फिल्म का एक डॉयलाग मीम्स की दुनिया में काफी मशहूर है जो किरदार वसूली भाई ने बोला था- 'जल्दी कर भाई कल सुबह पनवेल निकलना है।' अब इसी को लेकर विराट कोहली के लिए एक मीम बनाया गया है।

Ad

जब भारत ने तीन शुरुआत विकेट गंवा दिए थे तो राहुल नाम के एक X यूजर ने लिखा था- 'अप्रसिद्ध राय: इस तरह की डरावनी परिस्थितियों में केएल राहुल भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।' इसके बाद राहुल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। राहुल के आउट होते ही एक अन्य यूजर ने उसी पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, 'यही कारण है कि यह राय प्रसिद्ध नहीं है।'

Ad

राजा बाबू नाम के यूजर ने एक फनी फोटो शेयर की जिसमें गंभीर शिकायत करते दिख रहे हैं और कह रहे हैं, 'ऑस्ट्रेलिया की उछाल, इंग्लैंड की स्विंग और साउथ अफ्रीका की सीम बेंगलुरु की पिच में। क्या दुर्दशा है ये।'

Ad

राजा बाबू ने ही एक अन्य पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने मशहूर वेबसीरीज पंचायत से प्रेरणा ली है। इस पोस्ट में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा दिख रहे हैं जो कह रहे हैं, 'ई सब चीज का आनंद दूरे से लेना चाहिए।'

Ad

खाता खोले बिना आउट होने के बाद कोहली ड्रेसिंग रूम में एकदम चिल नजर आ रहे थे और वह हंसी-मजाक भी कर रहे थे। इसी पर एक यूजर ने पोस्ट किया, 'अरे गौती भाई पेड छुट्टियों के मजे ही अलग है, बेन स्टोक्स।'

Ad

न्यूजीलैंड के खिलाफ ही भारतीय बल्लेबाजी के लड़खड़ा जाने से दुखी एक यूजर ने ये वीडियो पोस्ट किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications