"न्‍यूजीलैंड को नहीं सताएगा 2019 वर्ल्‍ड कप फाइनल का डर", हेड कोच का दावा

इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड का टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सेमीफाइनल में आमना-सामना होगा
इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड का टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के सेमीफाइनल में आमना-सामना होगा

इंग्‍लैंड (England Cricket team) और न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना है। 2019 वनडे विश्‍व कप फाइनल में ये दोनों टीमें आपस में टकराईं थी, जहां इंग्‍लैंड ने ज्‍यादा बाउंड्री जमाने के आधार पर मैच जीता था। दो साल बाद अबुधाबी में दोनों टीमों की भिड़ंत सेमीफाइनल में होगी।

Ad

न्‍यूजीलैंड के 2019 स्‍क्‍वाड के आठ खिलाड़ी, जिसमें चोटिल लोकी फर्ग्‍यूसन भी शामिल हैं, वो 2021 ग्रुप का हिस्‍सा हैं, जो सेमीफाइनल में पहुंची है।

हालांकि, न्‍यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्‍टेड ने जोर देकर कहा कि 2019 फाइनल का प्रभाव बुधवार को होने वाले मुकाबले पर बिलकुल नहीं पड़ेगा। स्‍टेड ने कहा, 'मैंने यहां 2019 विश्‍व कप फाइनल को लेकर कोई बात नहीं सुनी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से हमारे लड़के इंग्‍लैंड का दोबारा सामना करने के लिए तैयार हैं। जैसा कि मैंने कहा कि इंग्‍लैंड क्वालिटी टीम है और हां हम सर्वश्रेष्‍ठ टीम के खिलाफ खेलने पर ध्‍यान दे रहे हैं। इसलिए मुझे भरोसा नहीं है कि 2019 वर्ल्‍ड कप की कोई बात यहां आई है या नहीं। हो सकता है कि सुपर ओवर हो।'

पिंडली में चोट के कारण जेसन रॉय टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जो इंग्‍लैंड के लिए जोरदार झटका है। स्‍टेड को इसके बावजूद इंग्‍लैंड से चिंता है क्‍योंकि टीम बेहतरीन है। स्‍टेड ने कहा कि न्‍यूजीलैंड की टीम अपनी योजना से नहीं भटकने के लिए खेलेगी।

रॉय के बारे में बात करते हुए गैरी स्‍टेड ने कहा, 'वह निश्चित ही शानदार खिलाड़ी हैं और आप किसी खिलाड़ी को ऐसे चोटिल होकर बाहर होते नहीं देखना चाहते हैं। मेरा मानना है कि हम भी इस दौर से गुजरे जब लोकी फर्ग्‍यूसन चोटिल होकर बाहर हुए और हम जानते है कि कितना बड़ा झटका महसूस होता है। मुझे विश्‍वास है कि इंग्‍लैंड को भी ऐसा ही महसूस हो रहा होगा। मुझे उम्‍मीद है कि बेयरस्‍टो ऊपरीक्रम पर आकर खेलेंगे और इंग्‍लैंड के पास कई खिलाड़ी हैं, जो जिम्‍मेदारी संभाल सकते हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'इंग्‍लैंड के पास फेरबदल करने का मौका है, लेकिन हम खेल के लिए अपनी सोच नहीं बदलेंगे। हम दोबारा इंग्‍लैंड के खिलाफ खेलने को तैयार हैं और मेरे ख्‍याल से यह ऐसा मैच है, जहां कुछ भी हो सकता है।'

मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है: स्‍टेड

न्‍यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की प्रगति पर स्‍टेड ने खुशी जताई। न्‍यूजीलैंड के पास एक ही साल में आईसीसी का दूसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। इस साल जून में भारत को मात देकर कीवी टीम ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।

स्‍टेड ने कहा, 'मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है। लड़ाई करने के तरीके खोजना और बड़े मंच पर ढलना, इस टीम की खूबी है। इस टीम के कई खिलाड़ी काफी तारीफ के हकदार हैं। यहां खिलाड़ी काफी अनुभवी हैं और एक-दूसरे के खेल को अच्‍छी तरह पहचानते हैं। एक टीम के रूप में हम कड़ी लड़ाई करते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications