Lee Fortis Statement on Gautam Gambhir: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंतिम और पांचवां टेस्ट मैच लंदन के ओवल में खेला जाएगा, जो कि 31 जुलाई से शुरू होगा। टीम इंडिया ने इस टेस्ट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस तैयारी के दौरान मंगलवार को पिच पर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। अब बहस की पीछे की वजह का खुलासा ली फोर्टिस ने खुद किया है।गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच बहस क्यों हुई?लंदन में मौजूद भारतीय मीडिया की मानें, तो गंभीर इस बात से खुश नहीं थे क्योंकि पिच क्यूरेटर उनकी टीम को बता रहे थे कि उनको प्रैक्टिस के लिए किस पिच का इस्तेमाल करना है और कहां नेट लगाना है। हालांकि, गंभीर को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने फोर्टिस से कहा कि आपको हमें बताने की जरूरत नहीं कि हमें क्या करना है। इस बातचीत के दौरान मामला थोड़ा गर्म हो गया था, इस वजह से बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को इसमें दखल देना पड़ा। उन्होंने मामले को शांत करवाया था।इस मामले पर ली फोर्टिस ने दिया बड़ा बयानमीडिया द्वारा इस विवाद पर जब ली फोर्टिस से सवाल किया गया, तो वो इस मामले पर खुलकर रिएक्शंस देने से बचते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि एक बड़ा मैच आने वाला है। गंभीर को खुश करना मेरा काम नहीं है। मैं आज से पहले उन्हें कभी नहीं मिला था। आपने आज सुबह देखा कि वह कैसे बात कर रहे थे। कोई बात नहीं, मैं ठीक हूं। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।गंभीर की तरफ से अभी इस मामले पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है। लेकिन वह एक बार फिर से अपने गर्म स्वभाव के लिए सुर्खियों में जरूर आ गए हैं। वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें, तो टीम इंडिया इसमें 2-1 से पीछे है। ओवल टेस्ट को ड्रॉ करवाकर टीम इंडिया इस सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।