पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन को अनिल कुंबले के बाद भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बताया है।
रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट चटकाने के अलावा शानदार शतक भी लगाया। एक ऐसी पिच पर जहां दूसरे बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे वहां पर अश्विन ने बेहतरीन पारी खेली।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा "विकेट को लेकर काफी बात हो रही थी। कई सारे लोगों का ये मानना था कि यहां पर खेलना काफी मुश्किल है। अश्विन ने दिखाया कि वो ना केवल गेंद बल्कि बैट से भी यहां पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।"
गंभीर ने आगे कहा "अश्विन के पास हमेशा टैलेंट था। अगर आपके पास टैलेंट नहीं है तो फिर आप पांच टेस्ट शतक नहीं बना सकते हैं। इस तरह की विकेट पर आपने पहले पांच विकेट लिया फिर जाकर शतक बनाया और इससे अच्छी चीज और कुछ नहीं हो सकती है।"
ये भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी को लेकर दिनेश कार्तिक ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
रविचंद्रन अश्विन इस वक्त भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं - गौतम गंभीर
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा "'टेस्ट क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए जो किया है वो वाकई शानदार है। मैं ज्यादा ऐसे प्लेयरों को नहीं जानता हूं जिन्होंने पांच टेस्ट शतक लगाने के अलावा 400 टेस्ट विकेट लेनेके करीब भी हों। अनिल कुंबले ने एक टेस्ट शतक लगाया था और 619 विकेट लिए थे। वो भारत के शायद सबसे बड़े मैच विनर थे लेकिन उनके बाद अश्विन भारत के सबसे बड़े मैच विनर हैं।"
ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान को पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस का कप्तान नियुक्त किया गया