KKR vs PBKS मैच के दौरान भड़के गौतम गंभीर, वायरल वीडियो में सच्चाई आई सामने

गौतम गंभीर गुस्से में दिखाई दिए (Photo Credit - IPL)
गौतम गंभीर गुस्से में दिखाई दिए (Photo Credit - IPL)

Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 में शुक्रवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम की इस हार के बीच केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। गौतम गंभीर किस बात को लेकर गुस्सा हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इडेन गार्डेन में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेकआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद वो ये मुकाबला हार गए। पंजाब किंग्स ने 18.4 ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर इस टार्गेट को हासिल कर लिया। टी20 इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज है।

अंपायर से बहस करते नजर आए गौतम गंभीर

वहीं जब केकेआर की टीम बैटिंग कर रही थी तो फिर गौतम गंभीर को काफी गुस्से में देखा गया। वो केकेआर टीम को एक रन नहीं दिए जाने को लेकर अंपायर से बहस करते नजर आए। इसका एक वीडियो वायरल हो गया है। आप भी देखिए ये वीडियो।

आपको बता दें कि इस मैच में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी बना। केकेआर और पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने मिलकर इस मैच में 42 छक्के लगाए। टी20 के किसी भी मैच में ये सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच के नाम था। इसी सीजन खेले गए इस मैच में कुल 38 छक्के लगे थे। वहीं आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में भी 38 छ्क्के लगे थे।

इसके अलावा पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने कुल मिलाकर 24 छक्के इस मैच में लगाए। इससे पहले ये रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम था। उन्होंने इसी सीजन आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 22-22 छक्के जड़े थे। हालांकि अब पंजाब किंग्स की टीम उनसे आगे निकल गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now