Gautam Gambhir backs KL Rahul to play pune test: केएल राहुल पर पिछले कुछ समय से काफी सवाल उठ रहे हैं। उन्हें टीम इंडिया से भी ड्रॉप किए जाने की मांग उठ रही है। राहुल को टेस्ट टीम में बांग्लादेश सीरीज में मौका मिला था और अब वह न्यूजीलैंड सीरीज का भी हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था और इस मैच में राहुल के बल्ले से सिर्फ 12 रन आए थे और पहली पारी में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शुभमन गिल के वापस आने पर पुणे टेस्ट से केएल राहुल को बाहर किया जा सकता है और शतक जड़ने वाले सरफराज खान को भी बरकरार रखा जाएगा। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर ने राहुल का बचाव किया है।
गौतम गंभीर ने केएल राहुल के समर्थन में दिया बड़ा बयान
पुणे टेस्ट से पहले बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने शिरकत की। इस दौरान उनसे केएल राहुल के बारे में भी सवाल किया गया। गंभीर ने राहुल के द्वारा कानपुर टेस्ट में खेली गई पारी का जिक्र किया और कहा कि टीम मैनेजमेंट उन्हें बैक करने को देख रहा है। उन्होंने कहा:
"सोशल मीडिया प्लेइंग 11 तय नहीं करता। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि सोशल मीडिया या एक्सपर्ट्स क्या सोचते हैं। सबसे महत्वपूर्ण टीम मैनेजमेंट की सोच है और राहुल ने कानपुर की कठिन पिच पर अच्छी पारी खेली। राहुल भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे और मैनेजमेंट उन्हें समर्थन करने को देख रहा है।"
बता दें कि केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 86 रन की पारी खेली थी और फिर कुछ पारियों में फ्लॉप रहे। वहीं चेन्नई टेस्ट में भी खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। हालांकि, कानपुर में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 43 गेंदों में 68 रन की तेज पारी खेली थी। ऐसे में गंभीर ने जिस तरह का बयान दिया है, उससे लगता है कि राहुल को शायद एक और मौका मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो फिर देखना होगा कि शुभमन गिल किसे रिप्लेस करेंगे।