आईपीएल ऑक्शन से पहले 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने को लेकर गौतम गंभीर ने आरसीबी पर साधा निशाना

क्रिस मॉरिस को आरसीबी से रिलीज कर दिया गया है
क्रिस मॉरिस को आरसीबी से रिलीज कर दिया गया है

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आईपीएल (IPL) की प्रमुख टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले आरसीबी ने अपने 10 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। गौतम गंभीर ने टीम के इस स्ट्रैटजी की आलोचना की है।

गौतम गंभीर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गनीमत ये रही कि डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस माइक हेसन और हेड कोच साइमन कैटिच को नहीं निकाला गया। आरसीबी ने केवल 12 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है और 10 प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। रिलीज किए प्लेयर्स में पार्थिव पटेल भी हैं जिन्होंने हाल ही में संन्यास लिया है और डेल स्टेन हैं जिन्होंने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था।

ये भी पढ़ें: 2 खिलाड़ी जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए थी

गौतम गंभीर ने दी आरसीबी की रिटेंशन पॉलिसी पर प्रतिक्रिया

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में गौतम गंभीर से आरसीबी के रिलीज किए गए खिलाड़ियों को लेकर प्रतिक्रिया पूछी गई। इसके अलावा उनसे ये भी पूछा गया कि क्रिस मॉरिस की जगह क्या कैमरन ग्रीन ले सकते हैं। इस बारे में उन्होंने कहा,

आरसीबी के लिए सबसे बड़ा पॉजिटिव ये है कि उन्होंने माइक हेसन और साइमन कैटिच को रिटेन किया है। क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि वो उन्हें भी कहीं रिलीज ना कर दें। मुझे नहीं लगता कि कैमरन ग्रीन के पास क्रिस मॉरिस जैसा अनुभव है। भले ही कैमरन ग्रीन 135-140 की रफ्तार से गेंदबाजी क्यों ना करें लेकिन आईपीएल एक अलग तरह का टूर्नामेंट है। मेरे हिसाब से आरसीबी को क्रिस मॉरिस के साथ बने रहना चाहिए था।

आपको बता दें कि आरसीबी की टीम से क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोईन अली, इसुरु उडाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान को रिलीज कर दिया गया है। इनके अलावा पार्थिव पटेल संन्यास के कारण नहीं खेलेंगे और डेल स्टेन ने खुद ही बाहर होने का निर्णय लिया था।

ये भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जिनका इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चयन हैरान करता है

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता